herzindagi
clean bucket with shampoo

1 रुपये के शैंपू की मदद से करें बाथरूम की बाल्टी की सफाई

शैंपू की मदद से आप गंदे से गंदा बाल्टी भी मिनटों में साफ सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-02-09, 14:33 IST

बाथरूम की बाल्टी काफी जल्दी गंदा जाता है। ऐसे में इसकी सफाई समय- समय पर करते रहना चाहिए। कई लोग लंबे समय तक बाथरूम की बाल्टी की सफाई नहीं करते हैं। जिसके कारण बाल्टी में पीलापन आ जाता है। अगर आपके बाथरूम की बाल्टी के साथ भी यही समस्या है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप महज 1 रुपये के शैंपू की मदद से अपने बाथरूम की बाल्टी की सफाई कर सकती हैं। 

बाल्टी में गर्म पानी डालें

अगर बाल्टी काफी ज्यादा गंदा है तो आपको सबसे पहले बाल्टी में गर्म पानी डालना होगा। इसके बाद पूरे बाल्टी को सक्रबर की मदद से साफ करें। ऐसे बाल्टी में लगा हुआ जंग या फिर पीलापन निकल जाएगा। आपकी पुरानी बाल्टी साफ हो जाएगी। 

बाल्टी में शैंपू का घोल डालें

how to clean mug

इसके बाद आपको शैंपू का घोल तैयार करना होगा। इस घोल को आप चाहे तो बाल्टी में डालें और फिर इसमें सिरका मिला दें। इससे बाल्टी की गंदगी मिनटों में साफ हो जाएगी। इसके बाद आपको अपने बाल्टी को गर्म पानी की मदद से साफ करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ेंः किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं स्क्रब, पाएं दमकती त्वचा

स्क्रबर आएगा काम 

स्क्रबर की मदद से भी आप चाहे तो अपने बाल्टी की सफाई कर सकती हैं। डार्ड स्क्रबर ले और उस पर कुछ बूंद शैंपू के डाल दें। इसके बाद आपको बेकिंग सोडा का घोल बाल्टी में डालना है और शैंपू वाले स्क्रबर की मदद से पूरे बाल्टी की सफाई करनी हैं। इससे आपका बाल्टी मिनटों में साफ हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ेंः विंटर में डेड स्किन को हटाने के लिए बनाएं ये होममेड स्क्रब

खासकर लोहे की बाल्टी से जंग निकालना मुश्किल हो जाता है। इसकी सफाई करते समय आपको अच्छी क्वालिटी का स्क्रब इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि स्क्रबर खराब ना हो और सफाई अच्छे तरीके से हो जाएं। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

 

 

IMAGE CREDIT: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।