साफ-सफाई के लिए घरों में लोग कई तरीके उपकरण और तरीके का उपयोग करते रहते हैं। देखा जाए तो सोशल मीडिया में हर दिन नए तरीके से साफ-सफाई करने के वीडियो मिल जाते हैं। लोग अलग-अलग तरीके से सफाई के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं। ऐसे में हालही में मैंने एक वीडियो देखा है, जिसमें मोजे और वाइपर का सफाई के लिए बहुत अच्छे से तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
दीवार या टाइल्स के नीचे हिस्से को आप आसानी से साफ कर सकते हैं, लेकिन ऊपरी हिस्से की सफाई हम आसानी से नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा दीवार में चिपके जाले और धूल की सफाई करने के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ता है। लोग दीवार और टाइल्स के ऊपरी हिस्से की सफाई के लिए स्पेशल डस्टर और झाड़ू का उपयोग करते हैं। ऐसे में घर पर पड़े बेकार मोजे और वाइपर से का उपयोग सफाई के लिए कर सकते हैं। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं सफाई के इस नए तरीके के बारे में।
दीवार के जाले और धूल की सफाई करें
दीवार और छत के कोने में जाले और धूल जम जाते हैं, जिसे साफ करने के लिए घरों में खास तरह के लंबे झाड़ू का उपयोग करते हैं। ऊपर के धूल और जाले को साफ करने के लिए आप वाइपर लें और उसके दोनों तरफ पुराने मोजे को पहना दें। मोजे पहनाने के बाद मोजे को डिटर्जेंट पानी से गिला करें और दीवार एवं छत में जमी धूल और जालों को रगड़कर साफ करना शुरू करें। मोजे जब गंदे हो जाए, तो उसे निकाल लें और फिर से पानी में धोकर डिटर्जेंट पानी में डुबोकर दीवार की गंदगी को साफ करें।
इसे भी पढ़ें: 1 रुपये के शैंपू की मदद से करें बाथरूम की बाल्टी की सफाई
बैड और सोफे के नीचे जमी गंदगी की सफाई करें
दीवार और छत के अलावा आप वाइपर को मोजे पहनाकर बेड और सोफे के नीचे जमी हुई गंदगी और धूल को साफ कर सकते हैं। सोफे और बेड (सोफे की सफाई कैसे करें) के नीचे तक हमारे हाथ नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे गंदगी और धूल जमते ही जाते हैं। आप उन गंदगी को बहुत आसानी से मोजे और वाइपर की मदद से साफ कर सकते हैं।
बाथरूम के दीवारों में लगी टाइल्स की सफाई करें
मोजे और वाइपर में डिटर्जेंट (डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग) पानी भिगोकर दीवार में चिपकी धूल, फफूंदी और दूसरी तरह की गंदगी को रगड़कर साफ कर सकते हैं। पानी, भाप और साबुन के छींटों से बाथरूम के दीवारों में लगी टाइल्स में गंदगी जम जाती है, जिसे अच्छे से पोंछने और साफ करने के लिए वाइपर और मोजे की मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: किचन में मौजूद इस एक चीज से करें प्लास्टिक कंटेनर को मिनटों में साफ
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों