Toothpaste Hacks: फर्श पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

Toothpaste Tips and tricks: आमतौर पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांत को साफ करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी टूथपेस्ट को फर्श पर लगाया है। अगर नहीं तो जानिए इससे आपके कितने काम हो सकते हैं।

 
uses for toothpaste

सुबह-सुबह उठकर दांतों की सफाई के लिए हम सभी टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। टूथपेस्ट दांत को साफ करने के साथ-साथ बैक्टीरिया फ्री भी बनाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टूथपेस्ट को अगर फर्श पर लगा दें तो क्या होगा। अगर नहीं तो आपको बता दें कि बाथरूम में मौजूद टूथपेस्ट एक नहीं बल्कि कई कामों को आसान बना सकता है। चलिए जानते हैं इसके कमाल के हैक के बारे में।

फर्श पर लगाएं टूथपेस्ट

अगर आपके घर की फर्श पर स्क्रैच या फिर खाने-पीने के दाग लग गए है तो आप इसे अब चुटकियों में साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल 10 रुपये वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना है। चलिए बताते हैं कैसे। दाग को हटाने के लिए आपको एक कटोरी में थोड़ा सा नमक और टूथपेस्ट लेना है। इसके बाद दोनों को आपस में मिलाते हुए मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इसे फर्श पर लगे हुए दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद इसे गीले कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

जूते की सफाई करें टूथपेस्ट

how to shoes with toothpaste

अगर आप जूते को धुलना नहीं चाहते हैं तो आप इसे टूथपेस्ट की मदद से साफ कर सकती हैं। इसे साफ करने के लिए एक कटोरी या ब्रश पर टूथपेस्ट को निकाल लें। इसके बाद इसे दाग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। अब इसे कपड़े या ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ कर लें। (टॉयलेट पॉट में पाउडर डालने से क्या होता है)

नाखूनों को साफ करने के लिए पेस्ट का इस्तेमाल

how to clean nails with toothpaste

नाखून को मजबूत और साफ रखने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको टूथब्रश की मदद से टूथपेस्ट को नेल्स पर लगाना है। इसके बाद इसे हल्के हाथों से साफ करते हुए रगड़ना है। ऐसा करने से नाखून में मौजूद गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी। (किचन को कैसे साफ रखें)

फोन पर मौजूद स्क्रैच को करे दूर

how to remove scrach on phone

टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आप घड़ी, मोबाइल और कांच की सामान पर मौजूद स्क्रैच को हटा सकती हैं। इसके लिए आपको स्क्रैच वाली जगह पर पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ना है। इसके बाद इसे हल्के हाथ से कॉटन या कॉटन के कपड़े की मदद से साफ करें।

इसे भी पढ़ें- आपके घर में सबसे ज्यादा गंदी होती हैं ये 5 जगहें, इनकी सफाई है बहुत जरूरी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP