ड्राई क्लीनिंग एक बहुत ही महंगा काम है और ऐसे में अगर कई कपड़े ड्राई क्लीन करवाने हों तब तो बजट में अच्छा खासा झटका लगता है। इन दिनों तो कोरोना के चलते कपड़ों को ड्राईक्लीन करवाने में बहुत समस्या हो रही है, कुछ दुकानें खुली हैं तो कुछ नहीं और अपने कपड़े बाहर भेजने में भी काफी रिस्क है। ऐसे में अगर आप अपने कपड़ों को घर पर ही साफ करने की सोच रही हैं, लेकिन ये डर है कि कपड़े कहीं खराब न हो जाएं तो कुछ इस तरह से घर पर ही उनकी ड्राई क्लीनिंग करें।
पर कई बार ड्राई क्लीन का मतलब सिर्फ ये होता है कि उन्हें पानी या हार्ड डिटर्जेंट से बचाया जा सके। ऐसे कपड़ों को आसानी से घर में किसी न किसी तरह से साफ किया जा सकता है।
नोट: ये ध्यान रखने की जरूरत है कि ये घर पर सफाई करने वाले तरीके कभी भी प्रोफेशनल ड्राई क्लीनिंग का रिप्लेसमेंट नहीं हो सकता। हां, अगर कपड़े बहुत ज्यादा गंदे न हों तो ये इस बात को कम करवा सकता है कि वो कपड़े ज्यादा बार ड्राई क्लीनिंग के लिए न जाएं और कुछ बार घर पर साफ कर लिए जाएं।
इसे जरूर पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा और नुसरत जहां ने ऐसे मनाया अपना पहला करवा चौथ, बाकी बॉलीवुड सेलेब्स भी नहीं थे पीछे
अगर आप घर पर ड्राई क्लीनिंग वाले कपड़े साफ करने का सोच रही हैं तो पहले अपने कपड़ों को छाट लें कि कौन से पानी से धोए जा सकते हैं, कौन से बिलकुल डिटर्जेंट के लायक नहीं हैं, कौन से घर पर साफ हो सकते हैं या कौन से कपड़े बिलकुल घर में साफ करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। भले ही आपके घर में वॉशिंग मशीनहो, लेकिन ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन से ड्राई क्लीन वाले कपड़े न धोएं।
कैसे करें कपड़ों का चुनाव जिन्हें घर पर धोया जाए-
अगर आपका लेबल कह रहा है ‘dry-clean-only’ तो इसका ये मतलब नहीं कि उसे घर में धोने का तरीका ही नहीं है। सिल्क साड़ी, पॉलिएस्टर, कॉटन, लिनन, ऊनी कपड़े, स्वेटर, टेफेटा फैब्रिक आदि आसानी से घर में धोए जा सकते हैं। हां, ऐसे कपड़े जिनमें केन लगा हो जैसे हेवीएम्ब्रॉइडरी वाला लहंगा, या फिर फर और फेदर कपड़े आदि ड्राई क्लीन के लिए ही जाएंगे।
कौन सा कपड़ा घर पर धुल सकता है उसके लिए कपड़े पर कॉटन की मदद से थोड़ा सा पानी और डिटर्जेंट किसी एक जगह लगाकर देखें। ऐसी जगह जो ज्यादा विजिबल न हो। ऐसे में अगर डैमेज दिखता है तो आप उसे नहीं धो सकतीं अगर नहीं दिखता तो कपड़े धोने का ये तरीका हो सकता है।
कैसे करें साफ-
ड्राई क्लीन वाले कपड़ों को कभी मशीन में नहीं धोना चाहिए। उसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें-
1. ठंडे पानी में सिर्फ आधे घंटे तक भिगोएं। इसके लिए कभी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि उससे कपड़े खराब हो जाएंगे। कभी भी ड्राई क्लीन वाले कपड़े गर्म पानी में न डालें।
2. आम डिटर्जेंट से काम नहीं चलेगा। इसके लिए माइल्ड डिटर्जेंट जैसे Easy wash आदि इस्तेमाल करें। आप इसके लिए माइल्ड शैम्पू भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप यकीन नहीं करेंगी लेकिन बालों के लिए बेस्ट शैम्पू आपके ड्राई क्लीन वाले कपड़ों को भी आसानी से साफ कर सकता है।
3. अपने कपड़े को आराम से बाल्टी से बाहर निकालें और जिस जगह दाग है वहां उंगलियों से ही रगड़ें। किसी भी ब्रश का इस्तेमाल न करें। अगर बहुत गहरा दाग है तो थोड़ा सा डिटर्जेंट (माइल्ड) लेकर टूथब्रश से उस जगह हल्के से रगड़ें।
4. कभी भी इन कपड़ों के लिए ड्रायर का इस्तेमाल न करें। उन्हें हवा में अपने आप सूखने दें। आप किसी टॉवल में उन्हें हल्के से लपेट कर उनका पानी निकाल सकती हैं।
इससे आम कपड़े साफ हो सकते हैं जो बहुत गंदे न हों।
इसे जरूर पढ़ें-अगर आता है बहुत ज्यादा गुस्सा तो इन 5 तरीकों से खुद को रखें शांत
होम ड्राई क्लीनिंग किट-
अगर ज्यादा दाग है तो आप होम ड्राई क्लीनिंग किट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ये आसानी से बाज़ार में उपलब्ध है। आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। इसमें एक केमिकल सॉल्यूशन आता है जो सिर्फ दाग पर लगाया जाता है। आप कौन सा किट इस्तेमाल कर रही हैं इसपर भी निर्भर करता है।
Recommended Video
सॉल्ट स्क्रब-
इसे तरह से सॉल्ट स्क्रब भी काम करता है। ये कपड़ों वाला लें और इससे कपड़े को साफ करें। ध्यान रहे बॉडी स्क्रब कपड़ों पर इस्तेमाल करने की कोशिश न करें।
किचन में रखा सॉल्ट काम आएगा। दाग आपने अगर रिमूवर से हटा दिया है तो कपड़े पर एक रुमाल की मदद से ये स्क्रब करें। पूरे कपड़े पर जब स्क्रब हो जाए तो इसे अलग से साफ कर लें। इससे कोट आदि में काम हो सकता है। इसे ऊनी कपड़ों पर इस्तेमाल न करें।
ये तरीके हल्के दागों पर काम आएंगे, लेकिन अगर आप सोच रही हैं कि बिलकुल ही गंदा कपड़ा नहीं साफ होगा, लेकिन आप इससे स्वेटर, कोट, सिल्क साड़ी आदि जो बहुत ज्यादा गंदे नहीं हैं वो सब साफ हो सकते हैं।
अगर ये स्टोरी आपको पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। इन टिप्स को आजमा कर अपना एक्सपीरियंस हमें हर जिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।