बाल पतले और महीन हैं तो उनकी खास केयर करना जरूरी हो जाता है। खासतौर पर अगर बालों को शैंपू करना है तो पतले बालों को बेहद सावधानी के साथ साफ करना चाहिए नहीं तो वह उलझ जाते हैं और टूटने लगते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि जिन महिलाओं के बाल पतले हैं वह अपने बालों को उचित तरीके साफ करें और उनकी देखभाल करें। जिन महिलाओं के बाल पतले होते हैं उन्हें अपने शैंपू और शैंपू करने के तरीके पर बहुत ध्यान देना चाहिए। ताकि उनके बाल अच्छे से साफ भी हो सकें और डैमेज भी न हों। तो चलिए ऐसे बालों को शैंपू से किस तरह साफ किया जाना जाना चाहिए हम आपको बताते हैं।
गरम पानी का इस्तेमाल न करें
बालों को कभी भी गरम पानी से साफ न करें। अगर आप गरम पानी से बालों को साफ करेंगी तो यह आपके बालों को डैमेज करेंगे और आपके स्कैल्प को ग्रीसी और ऑयली बना देंगे। अगर आपके बाल पहले से ही पतले हैं तो ग्रीसी और ऑयली होने पर यह और भी ज्यादा फ्लैट लगेंगे। बालों को हमेशा गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए। अगर आप बालों को गरम पानी से वॉश करती हैं तो यह हेयर फॉल का कारण भी बन सकते हैं। तो ध्यान रखें और बालों को हमेशा गुनगुने पानी से ही साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें:घने बालों के साथ ये 7 फायदे पहुंचाएगी ‘ गर्म तेल की चम्पी’
स्कैल्प ब्रश का करें यूज
बाल पतलें हैं तो शैंपू करते वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने स्कैल्प की अच्छी तरह मसाज करें। वैसे ह काम आप हाथों से कर सकती हैं मगर बाल पतले होने के कारण उलझ कर टूट सकते हैं इसलिए आपको बालों में स्कैल्प ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके स्कैल्प की बहुत अच्छी तरह मसाज होगी। इसे स्कैलप पर ब्लड सरक्यूलेशन अच्छा होगा और ब्लड हेयर फॉलिकल्स तक जाएगा। ऐसा होने पर बालों की ग्रोथ इंप्रूव होगी और बालों में थिकनेस आएगी। बाजार में आपको स्कैल्प ब्रश आसानी से मिल जाएगा मगर आप इसे कम दामों पर ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको यह मात्र 299 ₹ में मिल जाएगा।
Recommended Video
शैंपू से पहले कंडीशनिंग
अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो हमेशा बालों को तेल से डीप कंडीशनिंग के बाद ही वॉश करें। इससे आपके बालों में शाइन और लस्ट आता है। आपको बालों में शैंपू करने से पहले बालों की अच्छी तरह से तेल से मसाज करनी चाहिए। इसके बाद बालों को पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना चाहिए। इससे तेल बालों में अच्छी तरह एब्जॉर्ब हो जाता है। इसके बाद आपको बालों में शैंपू करना चाहिए। इससे बाल धोने के बाद आपके बाल रूखे नजर नहीं आएंगे। बाजार में आपको बालों को थिक और उनमें अच्छी वॉल्यूम लाने वाले कंडीशनर आसानी से मिल जाएंगे मगर आप इसे कम दामों पर ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको 300 एमएल का कंडीशनर मात्र 449 ₹ में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:हेयर फॉल रोकने और बालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं ये ‘Henna Hair Mask ’
लेंथ में करें कंडीशनर
बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। ध्यान रखें बालों की लेंथ पर ही कंडीशनर लगाएं। कंडीशनर को बालों में इस तरह लगाएं कि वह एक-एक बाल पर लग जाए। इसके बाद 10 मिनट तक बालों पर कंडीशनर लगा छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह पानी से वॉश करें। कुछ लोग कंडीशनर लगाने के बालों को अच्छी तरह वॉश नहीं करते। मगर, बालों में अगर कंडीशनर लगा रह जाता है तो भी हेयरफॉल की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
इस तरह के शैंपू का करें इस्तेमाल
आपको शैंपू के चुनाव पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको माइल्ड शैंपू यूज करने चाहिए। यह आपके बालों से ऑयल तो निकाल लेंगे मगर उनका मॉइश्चर नहीं छीनेंगे। इसके साथ ही बालों को जो शैंपू फुल वॉल्यूम दें उन्हीं का आपको इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके बालों में कलर लगा है तो आपको उस कलर के हिसाब से ही शैंपू का चेयन करना चाहिए। इसके अलावा आपके शैंपू में बायोटिन और कॉलेजन होना चाहिए यह आपके बालों को थिक बनाएगा।
तो अब से आप जब भी अपने बालों को वॉश करें, इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।