herzindagi
clean your silver pooja thali tips

चांदी की पूजा थाली को चमकाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

अगर आप अपने घर के मंदिर में चांदी की थाली से पूजा करती हैं और वो समय के साथ काली हो गयी है तो इन टिप्स की मदद से आप इसको साफ़ कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-04-13, 13:21 IST

पूजा पाठ में ज्यादातर पीतल और तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है। दीपक हो या जल का लोटा अधिकतर ताबें और पीतल के ही बने होते हैं। लेकिन कुछ लोग अपने घर के मंदिर में चांदी के बर्तनों का प्रयोग भी करते हैं। विशेष अवसरों व त्योहारों पर कुछ लोग बड़े चाव से चांदी की थाली सजाते हैं। लेकिन इसमें कपूर रखकर जला देने से चांदी की चमकती-दमकती थाली अकसर काली पड़ जाती है। जिसको साफ़ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन हमारे इन उपायों की मदद से आप अपनी चांदी की थाली को दोबारा चमका सकते हैं।    

नींबू और पाउडर मिल्क 

clean your silver pooja thali Inside

आधा कप पानी और आधा कप पाउडर मिल्क को मिक्स कर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को चांदी की थाली पर लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ दें। जले हुए निशान को हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश की मदद से रगड़ें। अगली सुबह सादा पानी से धोकर इस मिक्सचर को हटा दें। इसके बाद डिश वॉश लिक्विड की मदद से दोबारा साफ़ कर दें।

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: बीमारियों को कोसों दूर भगाना हैं तो घर में वास्‍तु के अनुसार करें बदलाव

कॉर्नस्टार्च

clean your silver pooja thali Inside

आधा कप पानी में आधा कप कॉर्नस्टार्च डालें। अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पूजा की चांदी थाली पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी साफ़ पुराने कपड़े की मदद से पोंछ कर साफ़ कर दें। लास्ट में डिश वॉश लिक्विड और पानी से धोकर इसको साफ़ करें। इस तरह आपकी थाली चमक उठेगी।  

 

बेकिंग सोडा और विनेगर 

clean your silver pooja thali Inside

आधा कप विनेगर में एक चमच्च बेकिंग सोडा और एक चमच्च सेंधा नमक ड़ालकर अच्छे से मिक्स करें। इस मिक्सचर को थाली पर ड़ालकर अच्छे से फैला दें। इसके उपर उबलता हुआ गर्म पानी ड़ालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादा पानी से धोकर साफ़ करें। जरूरत लगे तो डिश वॉश लिक्विड से दोबारा धो सकती हैं।  

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: वास्‍तु के हिसाब से मानसून सीजन में ऐसे रखें घर का रख-रखाव

 


ऑलिव ऑयल और नींबू 

clean your silver pooja thali Inside

आधा कप नींबू के रस में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सॉल्यूशन तैयार करें। एक साफ़ माइक्रोफाइबर क्लॉथ को इसमें भिगोकर आराम से थाली पर पड़े निशानों को हटाएं। इसके बाद सादा पानी से साफ़ करें। अगर अभी भी कुछ निशान रह जाएं तो दोबारा कपड़े को गीला करके थाली के निशानों पर रगड़कर साफ़ करें।

इस तरह आप इन आसान टिप्स की मदद से अपनी थाली को साफ़ करके इसको चमकदार बना सकते हैं। अब जले हुए निशान आपकी पूजा की थाली की खुबसूरती नहीं छीन पाएंगे। तो देर किस बात की अपनी थाली को साफ़ कीजिए और सुन्दर से सजा लीजिए।  

Image Credit:(freepik) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।