
इन दिनों सोना और चांदी दोनों के भाव आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोग घर में रखे सोने-चांदी को और सहेज कर रख रहे हैं। लेकिन आपने नोटिस किया होगा कि सोना जैसा लिया था वैसा ही है लेकिन, चांदी फीकी पड़ गई होगी। जी हां, पुरानी चांदी काली पड़ जाती है जबकि सोना ऐसे का ऐसा ही रहता है। ऐसे में इसके पीछे छिपे साइंस के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आखिर चांदी क्यों काली पड़ जाती है और सोना की रंगत क्यों बरकरार रहती है। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...
जब चांदी का रंग काला हो जाता है तो इसे टार्निशिंग कहा जाता हैं। ये एक केमिकल रिएक्शन होता है। बता दें कि ऐसा तब होता है जब सिल्वर के गहने हवा में मौजूद हाइड्रोजन सल्फाइड गैस या अन्य सल्फर के कम्पाउंड के संपर्क में आते हैं, जिसके कारण ऊपरी सतह पर एक पतली काली परत दिखने लगती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि वातावरण में सल्फर कैसे आ सकता है। तो बता दें कि ये प्रदूषण के साथ-साथ पसीने या परफ्यूम आदि से भी आ हवा में घुल सकते हैं। वहीं, नमी और गर्मी दोनों के कारण ये प्रक्रिया और तेज हो सकती है। ऐसे में चांदी को चमकाना मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें -The Taj Story: विवादों में क्यों घिरी है परेश रावल की 'द ताज स्टोरी'? जानें कब और कहां होगी रिलीज
सोना हवा में मौजूद किसी भी गैस, यहां तक कि ऑक्सीजन से भी कभी प्रतिक्रिया नहीं करता है। इससे अलग हवा या नमी में मौजूद सल्फर का चांदी पर तो असर पड़ता है लेकिन सोने की सतह पर कोई खास असर नहीं पड़ता। इस रासायनिक स्थिरता के कारण सोने की सतह पर न तो सल्फाइड (Sulphide) की परत जमती है और न ही ऑक्साइड (Oxide) की। यही कारण है कि सोना सालों तक अपने रंग और प्राकृतिक चमक को बरकरार रखता है, जबकि चांदी जैसी धातु काला पड़ जाती हैं।
चांदी और सोने के जेवर का उपयोग करने के बाद उसे हमेशा एक मुलायम कपड़े से अच्छी तरह से पोंछें। जेवर साफ करने के लिए कड़े या खुरदुरे कपड़े का इस्तेमाल कभी न करें।

चांदी को काला होने से बचाने के लिए, उसे एक जिप-लॉक बैग (Zip-Lock Bag) या वायु-अवरोधक (air-tight) पाउच में रखें। अपने चांदी के गहनों को हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर स्टोर करें। गर्म और नमी वाली जगहों पर इन्हें न रखें।
इसे भी पढ़ें - सिर्फ चाय नहीं! इलेक्ट्रिक केतली को इस्तेमाल करने के 5 गजब के हैक्स, रसोई के कई काम होंगे आसान
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।