इमामदस्ता को साफ करने से लेकर नया जैसा बनाए रखने के तरीके

इमामदस्ता में कूटे हुए मसालों से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि आज भी ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-04-01, 12:52 IST
imam dasta cleaning tips in hindi

पुराने समय से ही इमामदस्ता का इस्तेमाल मसालों से लेकर कुछ अन्य चीजों को कूटने के लिए किया जाता है। कहते हैं कि इसमें किसी भी चीज को कूटने से उसका स्वाद दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पहले के जमाने में इमामदस्ता में ही मसाले कूटे जाते थे। क्या आप भी इसका उपयोग करती हैं? क्या आपके किचन में एक छोटी सी जगह इमामदस्ता के लिए है?

लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसे भी साफ करने का एक तरीका होता है? शायद नहीं तो आपको बता दें कि आपको इमामदस्ता को बेहद सावधानी से धोना चाहिए। साथ ही क्या आप इसके अलग-अलग प्रकार के बारे में जानती हैं? नहीं तो इस तरह के सवालों के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देंगे। तो चलिए जानते हैं इमामदस्ता को साफ करने से लेकर नए जैसा बनाए रखने के तरीके।

कई प्रकार के होते हैं इमामदस्ता

imam dasta maintaining tips

इमामदस्ता कई प्रकार के होते हैं। यह सिल्वर से लेकर लकड़ी से बना होता है। बता दें कि हर तरह के इमामदस्ता का इस्तेमाल करने से लेकर धोने तक का तरीका अलग-अलग होता है। यही कारण है कि आपको इसका उपयोग करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

हर उपयोग के बाद धोएं

अपको इमामदस्ता को हर उपयोग के बाद धोना चाहिए। क्योंकि इससे यह साफ रहने के साथ-साथ कीटाणु मुक्त भी रहेगा। नियमित रूप से इमामदस्ता को साफ करने से इमामदस्ता की चमक बरकरार रहती है।

केमिकल का इस्तेमाल न करें

आपको इमामदस्ता को धोने के लिए किसी भी प्रकार का केमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि केमिकल वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स इमामदस्ता की सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिसके कारण आप एक समय के बाद इसका उपयोग नहीं कर पाएंगी।

इमामदस्ता पर लगे दाग को हटाने का तरीका

imam dasta easy tips in hindi

  • सबसे पहले इमामदस्ता को गरम पानी की मदद से साफ कर लें।
  • गरम पानी से धोने के बाद इसे अच्छे से सूखा लें।
  • अब इमामदस्ता में कच्चा चावल डालें। अब दस्ता की मदद से चावल को अच्छे से पीस लें।
  • चावल को पीसने के बाद इमामदस्ता में दो चम्मच और चावल डालें।
  • फिर दोबारा चावल को पीसें। करीब कुछ देर तक चावल को इमामदस्ता में ही रहने दें।
  • अब इसे गरम पानी से दोबारा धो लें।
  • इस विधि से इमामदस्ता पर लगा दाग हट जाएगा।

ग्लास, मेटल और सिरेमिक से बने इमामदस्ता को साफ करने का तरीका

  • ग्लास, मेटल और सिरेमिक से बने इमामदस्ता को गरम पानी से धो लें।
  • अब उसे नए स्क्रब ब्रश से साफ करें। तब तक स्क्रब करें जब तक कि इमामदस्ता साफ न हो जाए।
  • स्क्रब ब्रश का इस्तेमाल केवल इमामदस्ता को साफ करने के लिए ही करें।
  • अब इमामदस्ता को फिर से धोएं। धोने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। (घर पर बनाएं फ्लोर क्लीनर)

लकड़ी से बने इमामदस्ता को साफ करने का तरीका

ways to clean  imam dasta

  • लकड़ी से बने इमामदस्ता को साफ करने के लिए ड्राई ब्रश टॉवल या ब्रश का उपयोग करें।
  • ब्रश की मदद से इमामदस्ता में मौजूद किसी भी अवशेष को हटा लें।
  • अब एक साफ गीले कपड़े से इसे पोंछ लें।
  • इमामदस्ता को सूखने के लिए रख दें।
  • जब लकड़ी से बना इमामदस्ता सूख जाए तब इस पर मिनरल ऑयल लगाएं। (बेकिंग सोडा का इन तरीकों से करें इस्तेमाल)
  • इमामदस्ता के लिए फूड-ग्रेड मिनरल का ही इस्तेमाल करें।
  • अब पेपर टॉवल पर थोड़ा सा तेल डालें और फिर कपड़े से इमामदस्ता को पोंछ लें।
  • लीजिए साफ हो गया आपका लकड़ी से बना इमामदस्ता।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • इमामदस्ता को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें। इससे बच्चे को चोट लगने का खतरा रहता है।
  • सिल्वर से बना इमामदस्ता आपके किचर काउंटर की सतह को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे काउंटर पर खरोंच के निशान पड़ सकते हैं।
  • इमामदस्ता को साफ करने वाले स्क्रब का इस्तेमाल नॉर्मल बर्तन पर न करें।
  • इसके ऊपर साबुन का इस्तेमाल न करें।
  • मार्बल से बने इमामदस्ता पर किसी भी एसिडिक लिक्विड और हार्श केमिकल का उपयोग न करें। इससे मार्बल को नुकसान पहुंच सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP