चॉकलेट के पैकेट को फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

Chocolate Empty Packet: चॉकलेट खाने के बाद खाली हुए रैपर को क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो आपको बता दें कि आप इसका रियूज कर डेकोरेशन सामान बना सकती हैं।

 
Easy hack to reuse chocolate

How to reuse Chocolate Empty Packet: चॉकलेट और टॉफी के खाली पैकेट का आप क्या करते हैं? अक्सर लोग चॉकलेट खाने के बाद खाली रैपर को बेकार समझकर देतें हैं, जो गलत है। आप इन खाली पैकेट्स को अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इनका इस्तेमाल।

चॉकलेट के खाली रैपर से बनाएं सामान रखने का ऑर्गेनाइजर

Easy hack to reuse chocolate wrappers decoration item

चॉकलेट के खाली पैकेट का इस्तेमाल आप सामान रखने के लिए कर सकती हैं। इसे तैयार करने में आपको केवल 20-25 चॉकलेट रैपर और ग्लू की जरूरत होगी। इसे बनाने पहले चॉकलेट रैपर को साफ करें। इसके बाद इन्हें मोड़ते हुए फोल्ड करें।

  • अगर आप कलरफुल बॉक्स नहीं बनाना चाहते हैं तो आप इन्हें उल्टा करके फोल्ड कर सकती हैं। अब इन्हें ग्लू की मदद से एक-दूसरे से चिपकाएं।
  • इस तरह से आप बेकार पड़े खाली रैपर से यूजफुल सामान बना सकती हैं।

खाली रैपर से बनाएं फोटो फ्रेम

Easy hack to reuse chocolate wrappers for decoration

चॉकलेट के खाली रैपर की मदद से आप अपने घर को सजाने के लिए फोटोफ्रेम बना सकती हैं। इसके लिए खाली रैपर को चॉकलेट रैपर को जोड़ते हुए अपना मनपसंद आकार दें। डिजाइन करने के बाद इसे फोटो फ्रेम पर पेस्ट कर दें। आप अपने हिसाब से फोटोफ्रेम के किनारे को सजा सकती हैं।

खाली पैकेट से बनाएं आर्टिफिशियल फूल

Easy hack to reuse chocolate wrappers artificial rose

चॉकलेट के खाली रैपर की मदद से आप आर्टिफिशियल फूल बना सकती हैं। इसके लिए खाली हुए रैपर के अंदर गोल्डन पेपर को निकालकर सीधा करें। अब इस पेपर को फोल्ड करें। फोल्ड करने के बाद पेपर को गोल आकार में घुमाते हुए फूल का आकार दें। इस तरह से आप बेकार पड़े रैपर से फूल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-आधी जली हुई धूपबत्ती को ऐसे करें रियूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, suterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP