How to reuse Chocolate Empty Packet: चॉकलेट और टॉफी के खाली पैकेट का आप क्या करते हैं? अक्सर लोग चॉकलेट खाने के बाद खाली रैपर को बेकार समझकर देतें हैं, जो गलत है। आप इन खाली पैकेट्स को अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इनका इस्तेमाल।
चॉकलेट के खाली पैकेट का इस्तेमाल आप सामान रखने के लिए कर सकती हैं। इसे तैयार करने में आपको केवल 20-25 चॉकलेट रैपर और ग्लू की जरूरत होगी। इसे बनाने पहले चॉकलेट रैपर को साफ करें। इसके बाद इन्हें मोड़ते हुए फोल्ड करें।
इसे भी पढ़ें- चिप्स-कुरकुरे के खाली पैकेट को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
चॉकलेट के खाली रैपर की मदद से आप अपने घर को सजाने के लिए फोटोफ्रेम बना सकती हैं। इसके लिए खाली रैपर को चॉकलेट रैपर को जोड़ते हुए अपना मनपसंद आकार दें। डिजाइन करने के बाद इसे फोटो फ्रेम पर पेस्ट कर दें। आप अपने हिसाब से फोटोफ्रेम के किनारे को सजा सकती हैं।
चॉकलेट के खाली रैपर की मदद से आप आर्टिफिशियल फूल बना सकती हैं। इसके लिए खाली हुए रैपर के अंदर गोल्डन पेपर को निकालकर सीधा करें। अब इस पेपर को फोल्ड करें। फोल्ड करने के बाद पेपर को गोल आकार में घुमाते हुए फूल का आकार दें। इस तरह से आप बेकार पड़े रैपर से फूल बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-आधी जली हुई धूपबत्ती को ऐसे करें रियूज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Image credit- Freepik, suterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।