सभी घरों की यह कहानी है कि जब बच्चों की क्लास बदल जाती है तो उन्हें दूसरे क्लास या स्टैंडर्ड में प्रमोट किया जाता है। ऐसे में उनकी किताबें और नोटबुक पुरानी हो जाती है तब घरों में इन किताबों को रद्दी में बेच दिया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप पूराने कॉपी और किताब को रीयूज कर बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बच्चों को समर वेकेशन में कुछ क्रिएटीव चीजें भी सीखा सकती हैं।
ज्वेलरी बॉक्स बनाएं
किताब से ज्वेलरी बॉक्स बनाने के लिए बुक के पेज को अंदर की ओर चौकोन आकार में एकबराबर काटें, जिससे अंदर बॉक्स का आकार बनेगा। ध्यान रखें कि बॉक्स बनाते वक्त चारों ओर थोड़े-थोड़े पेज बचे। अब इन बचे हुए पेज को आपस में गोंद की मदद से चिपकाकर इन्हें एक छोटे-छोटे बॉक्स का आकार दें। अब बुक की कवर को अच्छे से सजाएं जिससे ये किसी बॉक्स का कवर लगे। आपका बुक बॉक्स ज्वेलरी या पैसे रखने के लिए तैयार है।
फोटो फ्रेम
पुरानी कॉपी और किताब के फ्रंट को काटकर फोटो फ्रेम डिजाइन कर सकते हैं। आप इन किताबों के फ्रंट पार्ट को फ्रेम के शेप में काटकर उसमें पिक्चर चिपकाएं। आप इसे दीवार पर लगाएं या स्टैंड पर रख सकते हैं। अगर आपके बुक का फ्रंट या कवर पार्ट खूबसूरत नहीं है या आपको कुछ और डिजाइन ऐड करना है, तो बुक कवर पर मनपसंद डिजाइन बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बुक हाउस
आप पुरानी किताब और नोटबुक को दिए गए इमेज की तरह डिजाइन कर बुक हाउस बना सकते हैं। छोटे-बड़े, पतले और मोटे किताब को अरेंज कर चिपकाएं, फिर कवर और पेंट से इसे डेकोरेट करें। बुक हाउस बनाते वक्त ध्यान रखें कि आपका बुक हाउस का कवर, डिजाइन और पेंट घर के लुक में हो। जिससे आपका बुक हाउस किसी टेबल पर रखने के बाद बिल्कुल बुक हाउस की तरह लगे।
इसे भी पढ़ें: पुरानी किताबों को एक नहीं पांच अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं आप
वॉल हैंगिंग आर्ट
आप किताब और उसके पन्ने को डिजाइन देते हुए वॉल हैंगिग आर्ट बना सकते हैं। पुरानी किताब और उसके कुछ पन्नों को काटकर डेकोरेटिव पीस तैयार करें। इसके अलावा किताब के पन्नों को फोल्ड करते हुए चिपकाएं। अब डोरी या धागे की मदद से डिजाइन किए हुए किताब को उल्टा लटकाएं। ऐसे ही अलग अलग साइज के किताब को डिजाइन करते हुए सजाएं। आप किताब से बने हैंगिंग आर्ट में लाइट भी लगा सकते हैं।
आप भी अपने बच्चों के पुराने किताब और नोटबुक को डेकोरेट कर रीयूज कर सकते हैं। अगर आपको यह आइडिया पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करें । हमें उम्मीद है आपको यह लेख लेख पसंद आया होगा। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit: pixabay and freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों