herzindagi
book jewellery box

पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज

पुराने कॉपी किताब तो सभी घरों में होता है। लोग इन किताबों को रद्दी समझकर बेच देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आज के इस लेख में पुरानी किताबों को रीयूज करने का तरीका बताने वाले हैं।
Updated:- 2023-05-03, 14:38 IST

सभी घरों की यह कहानी है कि जब बच्चों की क्लास बदल जाती है तो उन्हें दूसरे क्लास या स्टैंडर्ड में प्रमोट किया जाता है। ऐसे में उनकी किताबें और नोटबुक पुरानी हो जाती है तब घरों में इन किताबों को रद्दी में बेच दिया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप पूराने कॉपी और किताब को रीयूज कर बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बच्चों को समर वेकेशन में कुछ क्रिएटीव चीजें भी सीखा सकती हैं।

ज्वेलरी बॉक्स बनाएं

किताब से ज्वेलरी बॉक्स बनाने के लिए बुक के पेज को अंदर की ओर चौकोन आकार में एकबराबर काटें, जिससे अंदर बॉक्स का आकार बनेगा। ध्यान रखें कि बॉक्स बनाते वक्त चारों ओर थोड़े-थोड़े पेज बचे। अब इन बचे हुए पेज को आपस में गोंद की मदद से चिपकाकर इन्हें एक छोटे-छोटे बॉक्स का आकार दें। अब बुक की कवर को अच्छे से सजाएं जिससे ये किसी बॉक्स का कवर लगे। आपका बुक बॉक्स ज्वेलरी या पैसे रखने के लिए तैयार है।

फोटो फ्रेम

how to reuse old copy and books

पुरानी कॉपी और किताब के फ्रंट को काटकर फोटो फ्रेम डिजाइन कर सकते हैं। आप इन किताबों के फ्रंट पार्ट को फ्रेम के शेप में काटकर उसमें पिक्चर चिपकाएं। आप इसे दीवार पर लगाएं या स्टैंड पर रख सकते हैं। अगर आपके बुक का फ्रंट या कवर पार्ट खूबसूरत नहीं है या आपको कुछ और डिजाइन ऐड करना है, तो बुक कवर पर मनपसंद डिजाइन बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

बुक हाउस

how to reuse book and copy

आप पुरानी किताब और नोटबुक को दिए गए इमेज की तरह डिजाइन कर बुक हाउस बना सकते हैं। छोटे-बड़े, पतले और मोटे किताब को अरेंज कर चिपकाएं, फिर कवर और पेंट से इसे डेकोरेट करें। बुक हाउस बनाते वक्त ध्यान रखें कि आपका बुक हाउस का कवर, डिजाइन और पेंट घर के लुक में हो। जिससे आपका बुक हाउस किसी टेबल पर रखने के बाद बिल्कुल बुक हाउस की तरह लगे।

इसे भी पढ़ें: पुरानी किताबों को एक नहीं पांच अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं आप

वॉल हैंगिंग आर्ट

आप किताब और उसके पन्ने को डिजाइन देते हुए वॉल हैंगिग आर्ट बना सकते हैं। पुरानी किताब और उसके कुछ पन्नों को काटकर डेकोरेटिव पीस तैयार करें। इसके अलावा किताब के पन्नों को फोल्ड करते हुए चिपकाएं। अब डोरी या धागे की मदद से डिजाइन किए हुए किताब को उल्टा लटकाएं। ऐसे ही अलग अलग साइज के किताब को डिजाइन करते हुए सजाएं। आप किताब से बने हैंगिंग आर्ट में लाइट भी लगा सकते हैं।

आप भी अपने बच्चों के पुराने किताब और नोटबुक को डेकोरेट कर रीयूज कर सकते हैं। अगर आपको यह आइडिया पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करें । हमें उम्मीद है आपको यह लेख लेख पसंद आया होगा। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit: pixabay and freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।