herzindagi
Why are chip bags not recyclable

Reuse Tips: चिप्स-कुरकुरे के खाली पैकेट को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

What to do With Chips-Kurkure Empty Packet: चिप्स और कुरकुरे के ढेर सारे पैकेट हम रोजाना फेंकते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे इन खाली पैकेट को रियूज कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-05, 15:45 IST

What to do With Chips-Kurkure Empty Packet: चिप्स और कुरकुरे के खाली पैकेट का आप क्या करते हैं? लोग अक्सर इन पैकेट्स को खराब वेस्ट समझ कर फेंक देते हैं, जो गलत है। आप घर में मौजूद हर-एक खाली पैकेट को अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

चिप्स के खाली पैकेट से बनाएं सामान रखने का बैग 

What to do With Chips Kurkure Empty Packet

  • चिप्स के खाली पैकेट से आप सामान रखने का बैग भी तैयार कर सकते हैं। आपको बस 7-8 चिप्स और कुरकुरे के खाली पैकेट को कपड़े से साफ करना है। अब पैकेट को गोंद की मदद से जोड़ लें।
  • अगर आपको कलर पसंद नहीं हैं, तो आप पैकेट को उल्टा करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बैग में आपको बस रस्सी जोड़नी है और इसके बाद आप उसमें सुई-धागा जैसा सामान रख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः  खाली दूध के पैकेट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

चिप्स के खाली पैकेट में उगाएं पौधें

grow plants in chips empty packets

घर में अंदर और गार्डन के कोने में लगे छोटे पौधों के लिए आपको गमले खरीदने की जरूरत नहीं है। आप छोटे-बड़े खाली पैकेट में पौधे लगा सकते हैं। आपको बस खाली पैकेट को साफ कर उसमें मिट्टी डालनी है। इसके बाद पौधा लगाकर उसे घर के किसी भी हिस्से में रख दें। इंडोर प्लांट्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। 

चिप्स के खाली पैकेट से बनाएं फ्लावर पॉट

make flower pot from chips packets

चिप्स के खाली पैकेट से आप फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं। दरअसल आजकल डीआईवाई चीजों का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इससे खर्चा भी कम होता है। आपको बस टिप्स के पैकेट से पतली-पतली स्ट्राइप काटनी है और उसे एक स्टिक पर चिपकाकर उसे डेकोरेट करना है। 

चिप्स के पैकेट को बिछाकर धूल करें दूर 

ढेर सारे चिप्स के पैकेट को टेप से जोड़कर आप अलमारी और फ्रिज जैसी आइटम्स के लिए कवर बना सकते हैं। अक्सर घर के सामान पर सीधी धूल आकर बैठ जाती है, जिससे सामान गंदा हो जाता है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik     

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।