herzindagi
how to dispose of incense ash

आधी जली हुई धूपबत्ती को ऐसे करें रियूज

Half Burnt Dhoop Batti use: अक्सर धूप-बत्ती जलाने पर उसके नीचे का हिस्सा बच जाता है। बचे हुए धूपबत्ती का इस्तेमाल कर बनाएं ये सामान। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-03, 10:00 IST

पूजा-पाठ करने में अक्सर हम सभी धूपबत्ती, अगरबत्ती और दीपक का इस्तेमाल करते हैं। कई बार इन सामग्रियों को जलाने के कुछ समय बाद ये बुझ जाते है। अधिकतर समय जब हम धूपबत्ती को जलाते हैं तो देखते हैं कि उनके नीचे का हिस्सा बच जाता है जिसे हम मंदिर साफ-सफाई के दौरान फेक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका दोबारा से इस्तेमाल कर काम की सामान बना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको धूपबत्ती का रीयूज करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

बची हुई धूपबत्ती को ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

half burnt dhoopbatto use

इसे भी पढे़ं-आधी जली हुई अगरबत्ती को फेंकने के बजाए इस तरह से करें रियूज

जलने के बाद बची हुई धूपबत्ती को इकट्ठा करें। इसके बाद इन धूपबत्ती के ऊपर मौजूद सफेद हिस्से को निकाले। अब सभी धूपबत्ता को एक साथ अच्छे से मिलाते हुए मिक्स करें। मिक्स करने के बाद धूपबत्ती को छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ते हुए अलग करें। इस टुकड़ों की मदद से दोबारा से धूपबत्ती बनाएं।

हवन सामग्री बनाने  में करें इस्तेमाल

how to make dhoopbatti at home

अगर आप घर हवन सामग्री बनाना पसंद करती हैं तो आप इसका इस्तेमाल उसमें कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले  हवन बनाने के लिए सामग्रियों को इकट्ठा करें। इसके लिए एक पाव तिल, जौं, गेहूं, चावल, गुड़, लौंग, ड्राई फ्रूट, शहद, घी को लें। इसके बाद इन सामग्रियों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को मिलाते हुए इसमें धूपबत्ती को तोड़कर डालें। ऐसा करने से जब आप हवन सामग्री को जलाएंगे तो इसमें से अच्छी महक आएगी, जो आपको घर को खुशबू से भर देगा। (घर पर बनाएं होमेमड रूम फ्रेशनर)

यह विडियो भी देखें

बनाएं धूप स्टिक

half burnt dhoopbattti reuse at home

इसे भी पढ़ें-गुलाब के पौधे को दें इन चीजों का धुआं, फूलों से भर जाएगा गमला

बाजार में अलग-अलग खुश्बू की धूपबत्ती मिलती है। ऐसे में इन स्टिक को बाजार से खरीदने की जगह घर पर ही बना सकती हैं। इसके लिए आधी जली हुई धूपबत्ती को तोड़कर अच्छे से मिक्स करें ताकि धूपबत्ती बनाते समय ये  टूटे नहीं। अगर आप मिक्स फ्लावर स्मेल वाली धूप स्टिक बनाना चाहते हैं। इसके लिए जो भी फूल आपको आसानी से मिल जाएं उन्हें इकट्ठा करके सूखा लें। अब इन फूलों को तोड़कर ग्राइंडर में डालकर पीस लें। इस पाउडर में धूपबत्ती और हल्का घी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण की मदद से धूप स्टिक बनाएं। तैयार करने के बाद इस स्टिक को सूखने के लिए रख दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।