शादी? यह शायद पहला ऐसा सवाल होगा जो सिर्फ एक शब्द का है और इसे पूछते ही हर किसी के मन में कई सवाल और कई ख़याल आने लगते हैं। शादीशुदा हैं तो शादी को लेकर उनकी अपनी सोच है, सिंगल हैं तो उनका अपना नज़रिया है। शादी और शादी के बाद मिलने वाली ज़िम्मेदारियों से हर कोई डरता है और शादी को लेकर अपनी चाहतों को लेकर कोई भी जल्दी से श्योर नहीं हो पाता। पर, क्या आप जानना चाहेंगे कि बॉलीवुड की सक्सेसफुल, खूबसूरत, और सिंगल अभिनेत्री नेहा धुपिया का शादी के बारे में क्या सोचना है? आइये आपको बताते हैं।
हम बात कर रहे हैं नेहा धूपिया की, जिन्होंने शादी के इस टॉपिक को लेकर हमसे अपना नज़रिया शेयर किया। नेहा ने बताया कि वो पूरानी कहावत ‘शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए’ पर बहुत यकीन करती हैं। इसके अलावा नेहा ने हमें यह भी बताया कि वो अपने पार्टनर में किस तरह की क्वालिटी चाहती हैं।
‘शादी के पेपर्स पर साइन करने के बाद लगा की फंस गए तो?’
एक आम लड़की की तरह नेहा के दिल में भी शादी को लेकर कई सवाल हैं। एक आम लड़की की तरह वो भी शादी के बाद मिलने वाली ज़िम्मेदारियों से थोड़ा डरती हैं। नेहा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस प्रैक्टिकल दुनिया में किसी भी चीज़ की कोई गारंटी नहीं है। अब वो भले शादी ही क्यूँ ना हो। मान लो की शादी के पेपर्स भी साइन कर लिए और फिर लगा कि अरे फंस तो नहीं गए, तो? क्या गारंटी है कि आपका पार्टनर शादी के बाद भी आपसे लॉयल रहेगा? मेरा मानना है जब तक सिंगल हो तब तक मज़े करो”शादीशुदा लोगों से किसी भी तरह की आपत्ति ना जताते हुए नेहा ने यह भी क्लियर किया कि जिन्होंने शादी की है वो उनके लिए बहुत खुश हैं और उन्हें बहुत बहादुर मानती हैं।
Read More:जानिए नेहा धूपिया के 'फूडी सूटकेस' का राज, रोडीज़ के सफर में आता है बड़ा काम
‘शादी एक लड्डू है और जब मैं करुँगी तब मुझे भी यही लगेगा’
नेहा ने कहा कि वैसे तो फिलहाल शादी करने का उनका कोई प्लान नहीं है मगर, वो अच्छी तरह जानती हैं कि वो जब भी शादी करेंगी तो उन्हें कहावत ‘शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए’ ज़रूर याद आएगा। नेहा ने कहा कि जब वो शादी करेंगी तो शायद वो भी ऐसा ही सोचेंगी कि वो आखिरकार यह लड्डू खाने वाली हैं। नेहा ने कहा कि इंडस्ट्री के बहुत दोस्त उनके इस लड्डू खाने का इंतज़ार कर रहे हैं पर, वो खुद नहीं जानती कि वो ऐसा कब करेंगी।
‘नहीं होता कोई सपनों का राजकुमार’
नेहा ने कहा वो शादी को लेकर काफी प्रैक्टिकल हैं और जानती हैं कि सपनों का राजकुमार जैसा कुछ नहीं होता। नेहा ने कहा कि आज से कुछ सालों पहले शादी को लेकर उनका नज़रिया बहुत अलग था लेकिन, अब वो मैच्योर हो गई हैं और जानती हैं कि Fairy-Tale सिर्फ कहानी और सपनों में होता है और सपने सिर्फ आलसी लोग देखते हैं। वो इन सभी चीज़ों पर बिलकुल विश्वास नहीं रखतीं।
Recommended Video
अपने पार्टनर में चाहती हैं ये खूबियाँ
नेहा ने कहा पार्टनर अपने आप में एक बड़ा शब्द है। अब वो भले किसी शो या किसी प्रोफेशनल करियर का हो या फिर आपका लाइफ पार्टनर। “मुझे मेरे पार्टनर में सबसे पहले एक दोस्त चाहिए, Companionship होनी चाहिए। कोई ऐसा जो आपको किसी भी हाल में जज न करे। ये कोई राकेट साइंस नहीं है, मुझे लगता है कि आज के लोग इन चीज़ों को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। मैंने इस बारे में अपने अन्दर कई बदलाव देखे हैं। 20s की उम्र में शायद कहीं ना कहीं मेरे लिए लुक्स मैटर करते थे और मेरे जो भी रिलेशनशिप रहे हैं वो बहुत अच्छे रहे हैं मगर, जैसे जैसे मैं बड़ी हुई तो Expectation कम करने लगी हूँ।''
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों