herzindagi
According to samudra shastra women lips shape indicates their life partners personality  ()

आपके होंठों का शेप बताएगा कि कैसी होगी आपके पार्टनर की पर्सनालिटी

क्‍या आपको पता है, रिलेशनशिप मैटर्स में होंठो का शेप काफी हद तक छुपे हुए राज को खोल देता है!तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि आपके होंठ आपके लाइफ पार्टनर की पर्सनालिटी के बारे में क्‍या कहते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-18, 19:28 IST

महिलाओं में अपने लाइफ पार्टनर के बारे में जानने का बड़ा शौक होता है। इसके लिए पंडित पुजारियों से महिलाएं अपने हाथ की रेखाओं को भी पढ़वाती हैं। मगर क्‍या आपको पता है कि केवल हाथ की रेखाएं ही नहीं बल्कि आपके होठों का आकार भी बता सकता है कि आपका होने वाला लाइफ पार्टनर कैसा होगा। शायद आपको हमारी बातो पर विश्‍वास न हो मगर फेमस बुक ऑथर एंव फेस रीडिंग एक्‍सपर्ट जेन हानेर ने अपनी किताब ‘द विजडम ऑफ योर फेस’ इस बात का जिक्र किया है, ‘हर व्‍यक्ति के आलग फेशियल फीचर्स होते हैं और हर फीचर के पीछे खास वजह छुपी रहती है। केवल हाथ की लकीरें और माथे की रेखाओं में ही नहीं बल्कि होंठों के आकर से भी काफी कुछ पता लगाया जा सकता है। खासतौर पर रिलेशनशिप मैटर्स में होंठो का शेप काफी हद तक छुपे हुए राज को खोल देता है!’ तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि आपके होंठ आपके लाइफ पार्टनर की पर्सनालिटी के बारे में क्‍या कहते हैं।

Read More: बालों से पता लगाएं कि कौन सी महिला का कैसा होता है स्‍वभाव

According to samudra shastra women lips shape indicates their life partners personality  ()

Image Courtesy: herzindagi 

लार्ज पफी लिप्‍स 

अगर आपके होंठो का शेप ऐसा है तो आपको बहुत ही अच्‍छे स्‍वभाव वाला लाइफ पार्टनर मिलेगा। जी हां, इस आकार के होंठों वाली महिलाओं के लाइफ पार्टनर बेहद नर्म स्‍वभाव के हाते हैं। इनकी खूबी यहीं खत्‍म नहीं होती बल्कि ऐसी महिलाओं को हमेशा ऐसा पार्टनर मिलता है जो अपने से पहले दूसरों के बारे में सोचता है और हमेशा एक अच्‍छा पिता साबित होता है। इतना ही नहीं ऐसी महिलाओं को मिलने वाले लाइफ पार्टनर्स एनिमल लवर होते हैं। उन्‍हें जानवरों से इतना प्‍यार होता है कि वे राह चलते जानवरों को पुचकारते हुए चलते हैं। 

According to samudra shastra women lips shape indicates their life partners personality  ()

Image Courtesy: herzindagi 

बड़े अपर लिप्‍स 

 कई महिलाओं के होंठ इस आकार के होते हैं। वैसे यह उनको थोड़ा डॉनलडक जैसा लुक देते हैं मगर बात जब लाइफ पार्टनर की आती हैं तो एक शब्‍द में कहा जा सकता है कि ऐसी महिलाओं को ड्रामा किंग मिलते हैं। जी हां, बेहद क्‍यूट स्‍वभाव और ड्रामा करने में मास्‍टर होते हैं ऐसी महिलाओं के होने वाले लाइफ पार्टनर। उन्‍हें केवल इस बात से मतलब होता है कि उन्‍हें अटेनशन कैसे मिलेगा और इसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। वैसे उन्‍हें लोगों का अटेंशन पाने के लिए ज्‍यादा कुछ नहीं करना पड़ता क्‍योंकि उनकी पर्सनालिटी ही ऐसी होती है कि लोग खुद ब खुद उनसे जुड़ना पसंद करते हैं। ऐसे लोग बहुत अच्‍छे जोक्‍स भी क्रैक करते हैं। तो अगर आप की लाइफ में फन नहीं है तो आप परेशान न हों क्‍योंकि आपका लाइफ पार्टनर फुल ऑफ फन होगा। 

यह विडियो भी देखें

Read More: 

According to samudra shastra women lips shape indicates their life partners personality  ()

Image Courtesy: herzindagi 

बड़े लोअर लिप्‍स 

अगर आपका होंठ का शेप ऐसा है तो आपको वर्कहॉलिक लाइफ पार्टनर मिलेगा। अपके पार्टनर को खाली बैठना कभी भी गंवारा नहीं होगा। कुछ करते रहने का जनून उनमें हमेशा दिखेगा। ऑफिस का काम हो या फिर कोई घरेलू का, ऐसे लोगों को हर काम में फन नजर आता है। घूमने फिरने का अगर आपको शौक है तो अच्‍छा है और अगर नहीं है तो इस शौक को पाल लीजिए क्‍योंकि आपका पार्टनर बहुत बड़ा घुमक्‍कड़ होगा। इसके अलावा नई चीजों को ट्राय करना भी उन्‍हें काफी पसंद होगा। अपके पार्टनर में एक खूबी और होगी और वो यह कि आपके पार्टनर में लीडर बनने की क्षमता होगी। 

According to samudra shastra women lips shape indicates their life partners personality  ()

Image Courtesy: herzindagi 

साधारण होंठों वाली महिलाएं 

आपको बेहद सुलझा हुआ लाइफ पार्टनर मिलेगा। आपको जानकर खुशी होगी की आपके लाइफ पार्टनर का कॉमन सेंस बहुत अच्‍छा होगा और बैलेंस्‍ड सोच वाला होगा। वैसे आपके पार्टनर की पर्सनालिटी का प्‍लस प्‍वॉइंट होगा कि उन्‍हें गुस्‍सा कम आता होगा और खराब से खराब सिचुएशन में भी आपका पार्टनर आसानी सी चीजों को रिजॉल्‍व कर देगा। इस‍के अलावा इतना बैलेंस्‍ड होने के बाद भी आपके पार्टनर को आलोचनाओं से डर नहीं लगेगा और हर मुश्किल परिस्थिती में भी वह हंस कर सामना करेगा। 

According to samudra shastra women lips shape indicates their life partners personality  ()

Image Courtesy: herzindagi 

 

 


पतले होंठो वाली महिलाएं

पतले होंठों वाली महिलाओं के लाइफ पार्टनर बेहद अलग स्‍वभाव के होते हैं। उन्‍हें किसी के साथ भी एडजस्ट करने में दिक्‍कत नहीं होती बल्कि वे अकेले में भी खुश रहते हैं। यहां तक की उन्‍हें अकेले कहीं जाने में भी कोई परहेज नहीं। किसी साथ को तलाशने में वे अपना समय कभी बरबाद नहीं करते। इनमें एक बात यह भी अच्‍छी होती है कि ऐसे लोग हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्‍साहित करते रहते हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।