herzindagi
how to make toilet bomb for smelly

पॉट से आती है बदबू तो घर पर बनाएं टॉयलेट बॉम्ब और रखें बाथरूम को फ्रेश

टॉयलेट से अगर बहुत बदबू आती है तो आप घर पर ही टॉयलेट बॉम्ब बना सकते हैं जिससे पॉट की बदबू काफी कम हो जाए। 
Editorial
Updated:- 2022-01-05, 16:12 IST

घर की सफाई का मतलब होता है कि आप हर एक कोने को चमका दें और किसी भी तरह से कोनों से बदबू ना आ रही हो। कोनों को चमकाना और सफाई करना बहुत जरूरी है, लेकिन क्या आपने नोटिस किया है कि कई बार बहुत सफाई के बाद भी बाथरूम से बदबू आती ही रहती है। जी हां, बाथरूम को चमकाने और बदबू को दूर रखने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन अगर आपके घर में बहुत सारे लोग एक ही बाथरूम इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर आपका बाथरूम काफी पुराना है और पॉट भी काफी पुराना है तो उसमें से बदबू अक्सर आती होगी।

बाथरूम में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना भी सही है, लेकिन कई बार पॉट की स्मेल उससे भी नहीं जाती है। ऐसे में क्यों ना बाथरूम के पॉट के लिए DIY टॉयलेट बॉम्ब्स बनाए जाएं?

ये टॉयलेट बॉम्ब्स कभी भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं और ये पॉट वाले टॉयलेट के लिए तो काफी अच्छे साबित हो सकते हैं जो आपके टॉयलेट को खुशबू देने के साथ-साथ ताज़ा स्टेन्स को भी खत्म करने का काम कर सकते हैं।

smelly toilet tricks

इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स की लें मदद, चुटकियों में साफ हो जाएगा बाथरूम

किन चीज़ों की है जरूरत?

अगर आप बाथ बॉम्ब्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये सारे इंग्रीडिएंट्स लेने होंगे-

  • 1 कप बेकिंग सोडा
  • 1/4 कप सिट्रिक एसिड
  • 1 बड़ा चम्मच डिश वॉश जेल
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें (ऑप्शनल)

bombs for toilet

कैसे बनाएं DIY बाथ बॉम्ब्स?

इसे बनाने का तरीका बहुत ही आसान है और इसे बस बनाने के बाद जमाना होगा।(बाथरूम ऑर्गेनाइज करने के तरीके)

  • सबसे पहले बेकिंग सोडा के साथ साइट्रिक एसिड को साथ मिलाना है। ये काफी खट्टा होता है और ये मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाता है।
  • अब इन दोनों चीज़ों में 1-2 चम्मच डिश वॉश लिक्विड डालना है।
  • आपको इन्हें बहुत अच्छे से मिक्स करना है और बाकी कोई पानी या कुछ नहीं डालना है।
  • ये मिक्सचर फूलने लगेगा और फिर उसे आप सेट करने के लिए किसी आइस ट्रे या सिलिकॉन मोल्ड में भरकर फ्रिज में रख दें।
  • ये 2-3 घंटों में बहुत ही अच्छे से तैयार हो जाएगा और ऐसे में आपको बहुत सारे बाथ बॉम्ब्स मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- बाथरूम की दीवारों पर लगी फफूंदी के दाग को हटाने के आसान उपाय

अब जब भी चाहें आप इन टॉयलेट बॉम्ब्स को इस्तेमाल करें और अपने बाथरूम में खुशबू लाएं। आप चाहें तो कुछ बूंदें किसी एसेंशियल ऑयल की भी डाल सकती हैं। हालांकि, ये बिल्कुल ऑप्शनल है और आप बिना इसके भी सिट्रस की स्मेल के साथ बाथरूम की बदबू को दूर कर सकते हैं। यही कारण है कि हमने सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल अपने टॉयलेट बॉम्ब में किया है।

वैसे तो ये बाज़ार में भी बहुत आसानी से मिल जाते हैं तो अगर आप इसे बनाने में मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो ये अपना सकते हैं। इसके अलावा, टॉयलेट से स्मेल हटाने के लिए कई तरीके आजमाए जा सकते हैं। अगर आपका इंडियन टॉयलेट है तो हो सकता है टॉयलेट बॉम्ब वाला कॉन्सेप्ट सूट ना करे। उसके लिए आप एसिड क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये काफी अच्छा तरीका है आप जिससे अपने टॉयलेट की सफाई कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भी महीने में 1 बार डीप क्लीनिंग और हफ्ते में 1 बार ब्रश से क्लीनिंग जरूरी है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।