Dustbin Se Smell Door Karne Ka Asab Tarika: घर को साफ-सुथरा रखने के लिए लोग क्लीनिंग के साथ-साथ कचरे को एक जगह रखने के लिए कूड़ेदान का इस्तेमाल करते हैं। जितना जरूरी घर की सफाई है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी डस्टबिन को क्लीन रखना है। किचन में रखा डस्टबिन अक्सर खाने-पीने की चीजों के कारण और बाथरूम का डस्टबिन नमी की वजह से बदबू करने लगता है। इससे आने वाली न केवल घर के माहौल को खराब करती है बल्कि कीटाणुओं और मक्खियों को भी आकर्षित करती है। इतना ही नहीं बल्कि किचन में खाना बनाते हैं समय सब्जियों के छिलके, बचा हुआ खाना और अन्य कचरा डस्टबिन में डाल देते हैं। अब ऐसे में रात भर यह कचरा डस्टबिन में पड़ा रहता है और उनमें से एक अजीब सी बदबू आने लगती है जो सुबह तक और भी तेज हो जाती है। अब ऐसे में लोग कूड़ा फेंकने के बाद कूड़ेदान को रगड़-रगड़कर साफ करते हैं। लेकिन इसके बाद भी कई बार इससे आने वाली बदबू जाने का नाम नहीं लेते हैं।
क्या आप भी डस्टबिन से आने वाली बदबू से परेशान है और इसके लिए परमानेंट इलाज ढूंढ रही हैं, जिससे यह हमेशा फ्रेश और साफ रहे, तो आप किचन में रखे सफेद पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए नीचे जानिए क्या है वह पाउडर और कैसे करें इसका इस्तेमाल-
कूड़ेदान से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए क्या उपाय अपनाएं?
कूड़ेदान से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप असरदार बेकिंग सोडा पाउडर वाला तरीका अपना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल इस पाउडर को रातभर के लिए डिब्बे में डालकर रखने की जरूरत होगी। नीचे जानिए कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
जरूरी सामान
- बेकिंग सोडा
- अखबार
इसे भी पढ़ें-घर के डस्टबिन में लगा कचरे का दाग मिनटों में हो जाएगा साफ, बस करें यह उपाय
कैसे अपनाएं बेकिंग सोडा वाला हैक?
- कूड़ेदान से अगर हल्की बदबू आ रही है, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए कूड़ेदान को धुलकर पलटें।
- पानी सूखने के बाद कूड़ेदान कपड़े से पोंछ लें।
- बाद में बेकिंग सोडा को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें।
- अगले दिन सुबह डस्टबिन को अखबार से पोंछकर इस्तेमाल करें।
कूड़ेदान से खाने की बदबू आने पर क्या करें?
किचन में रखे कूड़ेदान में हम सभी खाना से लेकर सब्जी और फल का छिलका डालते हैं। लेकिन अगर इसे अच्छे से तुरंत न साफ किया जाए, तो इससे बहुत गंदी बदबू आती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा और अखबार वाला तरीका अपना सकती हैं।
- कूड़ेदान से सड़े खाने की बदबू को आने से रोकने के लिए आप बेकिंग सोडा और अखबार वाला हैक अपना सकती हैं।
- इसके लिए कूड़ेदान में हल्का गर्म पानी और डिटर्जेंट डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- बाद में स्क्रब से रगड़ते हुए साफ कर पानी से धुलें।
- फिर इसे हवा वाली जगह पर लिटाकर रखें।
- इसके बाद भी अगर बदबू आ रही है, तो आप न्यूजपेपर को छोटे-छोटे टुकड़े करके बेकिंग सोडा छिड़क कर डस्टबिन में डालें।
- रात भर छोड़ने के बाद सुबह इसे निकालकर इस्तेमाल में लाएं।
इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: घर पर रखी इन 5 चीजों से साफ करें कूड़ेदान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों