घर में फर्नीचर पर लगी व्हाइट सनमाइका दिखने में बहुत ही सुंदर और स्मार्ट लगती है। लेकिन इसके रखरखाव में भी हमें उतना ही ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि अगर समय-समय पर व्हाइट सनमाइका या फिर कैबिनेट की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो वह काफी गंदी नजर आने लगती हैं। अगर आप उसे अच्छी तरह से साफ नहीं करते हैं, तो वह खराब लगने के साथ-साथ इसकी चमक भी गायब हो जाती है और सनमाइका का व्हाइट कलर डल नजर आने लगता है।
अगर आपकी भी व्हाइट सनमाइका खराब होने लगी है, तो आप इसे साफ करने के लिए बाहर से क्लीनर खरीदने के बजाय घर पर ही क्लीनर बना सकती हैं, लेकिन कैसे? तो चलिए आज हम आपके साथ होममेड क्लीनर बनाने के टिप्स साझा कर रहे हैं, जो घर, किचन में लगी सफेद सनमाइका को साफ करते समय आपके काम आ सकते हैं।
तेल और बेकिंग सोडा से बनाएं कैबिनेट क्लीनर
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच- जैतून का तेल
- 5 बड़े चम्मच- बेकिंग सोडा
- 2 कप- गर्म पानी
- 1 बोतल
बनाने का तरीका-
- क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में सभी सामग्री को डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
- अब एक मुलायम कपड़े से, लकड़ी की अलमारी या फिर व्हाइट कैबिनेट को साफकर लें।
- इससे न सिर्फ आपकी कैबिनेट साफ हो जाएगी बल्कि आपकी अलमारी चमक भी जाएगी।
- क्योंकि इसमें हमने कुछ बूंदे तेल डाला है, जो आपकी कैबिनेट को चमकाने का काम करेगा।
वेजिटेबल ग्लिसरीन से बनाएं क्लीनर
सामग्री
- 1/2 कप- सफेद सिरका
- 1/4 कप- जैतून का तेल
- 1 बड़ा चम्मच- नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच- वेजिटेबल ग्लिसरीन
- लैवेंडर का तेल- 20 से 30 बूंदें
बनाने का तरीका-
- होममेड क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें और फिर इसमें सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल दें और स्टोर कर लें। जब आपको इस्तेमाल करना हो तो इसे पहले अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस्तेमाल करें।
- इसका इस्तेमाल करने के लिए कैबिनेट पर घोल का छिड़काव करें और इसे साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोगकरें।
- माइक्रोफाइबर से आसानी से आपका कैबिनेट साफ हो जाएगा और आपकी कैबिनेट खराब भी नहीं होगी।
सिरका का उपयोग कर बनाएं DIY कैबिनेट क्लीनर
सामग्री
- 1 कप- सिरका
- 1 कप- पानी
बनाने का तरीका-
- अगर आप एक प्राकृतिक क्लीनर की तलाश में हैं, तो आप सिरके की मदद से एक होममेड क्लीनर बना सकती हैं।
- इसे बनाने के लिए बस आपको एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और गर्म पानी मिलाना है और अपने कैबिनेट को साफ करना है।
- लेकिन स्प्रे को डालने के बाद आप कोशिश करें कि इसे तीन से पांच मिनट तक ऐसे ही डला छोड़ दें।
- फिर इसे एक मुलायम कपड़ा लें और अपनी कैबिनेट को साफ कर लें।
- अगर इससे आपकी कैबिनेट पूरी तरह से साफ नहीं होती है, तो आप इसमें एक से दो चम्मच डिश सोप डाल सकती हैं।
इसे अलावा, आप घर पर रखे साबुन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।इन होममेड क्लीनर की मदद से आप अपने कैबिनेट को और क्लीन कर सकती हैं साथ ही, सनमाइका पर से दाग आसानी से हटा सकती हैं। यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों