Diwali Useful Gift Ideas: ऑफिस के दोस्तों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट करें ये यूजफुल आइटम्स

दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को है, जिसमें बस तीन ही दिन बचे हैं। इस मौके पर अगर आप अपने ऑफिस के दोस्तों को कुछ खास गिफ्ट देकर त्योहार विश करना चाहते हैं, तो यहां से कुछ यूजफुल गिफ्ट आइटम के आइडियाज ले सकते हैं।
Diwali 2024 useful gift ideas for office friends

Diwali Useful Gift Ideas: दिवाली आने में अब बस गिनती के तीन ही दिन बचे हैं। पंच दिवसीय इस खास त्योहार की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है। इस साल दीपावली 31 अक्टूबर, दिन गुरूवार को है। ऐसे मौके पर लोग घर को खूबसूरत तरीके से सजाने के साथ-साथ दोस्तों और करीबियों को तोहफे देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।

दिवाली के अवसर पर अगर आप भी अपने ऑफिस फ्रेंड को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ शानदार तोहफे की लिस्ट तैयार किए हैं, जिससे गिफ्ट के आइडिया ले सकते हैं।

दोस्तों के लिए कुछ यूजफुल गिफ्ट आइडियाज

Gifts for office friends

डेस्क एक्सेसरीज

ऑफिस के दोस्तों के लिए एक सुंदर पेपरवेट खरीद सकते हैं। इससे आपके दोस्त के डेस्क को सजाने के साथ-साथ उनके महत्वपूर्ण कागजात को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी। दिवाली पर इस तरह के यूजफुल गिफ्ट पाकर वे बेहद खुश हो जाएंगे।

वॉल क्लॉक भी दे सकते हैं गिफ्ट

wall clock for gift

दिवाली के मौके पर ऑफिस वाले दोस्त को आप वॉल क्लॉक का विकल्प भी रख सकते हैं। एक छोटी सी वॉल क्लॉक आपके दोस्त को काफी खुशी दे सकती है। इसका इस्तेमाल वे अपने कमरे में कर सकते हैं। खास बात यह होगी कि घड़ी देखने से आपके दोस्त को समय-समय पर आपकी याद भी आएगी।

दिवाली पर दें खाने-पीने की चीजें

दिवाली पर ऑफिस के दोस्तों को विश करने के साथ-साथ आप उन्हें चॉकलेट, कुकीज, ड्राई फ्रूट्स या मिठाइयां भी तोहफे में दे सकते हैं। यह त्योहार के मजा को डबल करने के साथ-साथ आपके दोस्ती के रिश्ते में भी मिठास ला सकता है।

इसे भी पढ़ें-Diwali Gift Ideas: दिवाली पर खुशी से झूम उठेंगे बच्चे, अगर आप उन्हें देंगे ये खास तोहफे

डायरी और पेन

ऑफिस के दोस्तों को अगर आप इस साल दिवाली पर कुछ खास और यूजफुल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो उन्हें डायरी और पेन भी दे सकते हैं। ऑफिस में काम करने वाले कई लोगों को अपने बारे में रोजाना लिखना पसंद होता है। ऐसे में, अगर आपके फ्रेंड की भी इस तरह की कोई हॉबी है, तो आप उन्हें डायरी और पेन का तोहफा दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Diwali 2024 DIY Gift Ideas: दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली पर देने के लिए कम खर्च में बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइटम

कैंडल्स और लैंप

candlees

ऑफिस के दोस्तों को अगर आप दिवाली से 2-3 दिन पहले तोहफे देने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्हें घर डेकोरेशन करने के आइटम जैसे कैंडल्स, लैंप या लाइट आदि गिफ्ट में दे सकते हैं। दिवाली पर होम और रंगोली डेकोरेशन में ये आइटम काम आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दिवाली के मौके पर अपनों को दें ये प्यार भरे तोहफे, बजट फ्रेंडली के साथ-साथ आएंगे काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP