दिवाली आने वाली है और इस मौके पर हम अपने करीबी जनों को कई तरह के तोहफे देते हैं और उन्हें खुश करने के लिए कई चीजों को कस्टमाइज भी करवाते हैं।
आइये देखते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन ऑप्शन जिन्हें आप दिवाली के खास मौके पर अपनी दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक को खुश करने के लिए दे सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन गिफ्ट्स से जुड़ी जानकारी, कीमत और बाकी अन्य चीजें भी-
आमतौर पर फुटवियर को तोहफे में नहीं दिया जाता हैं, लेकिन बात अगर आप चाहें तो खूबसूरत से डिजाइन की फुटवियर को पैरों में पहन सकती हैं। बाटा ब्रांड में आपको काफी सारे डिजाइंस की सिंपल और फैंसी आइटम्स देखने को मिल जाएंगी।
दिवाली के खास मौके पर आप अपनों को प्यार भरे तोहफे में चादर या कंबल सेट गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आपको काफी खूबसूरत और रंग-बिरंगे प्रिंट से लेकर डिजाइन व् पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इसके लिए आप All Weather Comforter by Livpure ब्रांड से कई चीजें खरीद सकती हैं।
ब्यूटी आइटम में आप द आयुर्वेद को. कंपनी की स्किन केयर रेंज की कस्टमाइज की हुई कुम्कुमादी रेंज को तोहफे के रूप में दे सकती हैं। इसके अलावा आप ब्यूटी में कोड ब्रांड का सीरम भी तोहफे के रूप में दे सकती हैं। मेकअप की बात करें तो कलरबार ब्रांड की हाल जी में लॉन्च हुई आई शैडो पैलेट आपके काम में आ सकती हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स में आप Fiore Radiance की ट्रेवल किट भी खरीद सकती हैं। यह आसानी से आप अपने बैग में डालकर कहीं भी बाहर लेकर जा सकती हैं। इसमें आपको अन्य कई प्रोडक्ट्स देखने को मिल्क जाएंगे, जिन्हें आप खरीदकर तोहफे में दे सकती हैं।
स्किन केयर में आप फेशियल किट भी तोहफे में दे सकती हैं। इसमें आप कोरियाई ग्लो देने वाले येस मैडम ब्रांड की किट को मंगवा सकती हैं। इसके अलावा आप YesMadam का वाउचर भी गिफ्ट कर सकते हैं, इसमें प्रोफेशनल आर्टिस्ट घर आकर A1 क्लास की सेवाएं दे सकते हैं। जैसे स्पा, हेयर वाश, फेसियल, बॉडी मसाज
स्किन केयर में आप डस्की इंडिया ब्रांड की ये स्किन केयर किट पर एक नजर डाल सकते हैं।
स्किन केयर के अलावा आप हेयर केयर रेंज में भी काफी तरह किट जैसे शैम्पू और कंडीशनर की भेज सकती हैं। इसके लिए आप Brazil Protein का यह हेयर रिपेयरिंग शैम्पू और कंडीशनर पर एक नजर डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth Surprise 2024: करवा चौथ पर पत्नी को सरप्राइज देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये कस्टमाइज गिफ्ट्स
इस प्रोडक्ट को आप पॉकेट फ्रेंडली दामों पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा TAC ब्रांड के ये प्रोडक्ट्स आपको देखने में काफी प्रीमियम लुक भी देने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर सासू मां हो जाएंगी खुश, अगर आप तोहफे में देंगी ये चीजें
अगर आपको दिवाली के मौके पर ये गिफ्टिंग आइडियाज पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।