दिवाली का खास त्योहार इस साल 31 अक्टूबर को है। इस दिन महिलाएं घरों में पूजा-पाठ करने के अलावा तरह-तरह के पकवान भी बनाती हैं। साथ ही, रंगोली बनाकर घर को खूबसूरत तरीके से सजाना पसंद करती हैं। वहीं, बच्चों के लिए तो दिवाली का त्योहार काफी स्पेशल होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें तरह-तरह के पटाखे जलाने का अवसर मिलता है। इसके अलावा, बड़ों से उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट्स भी मिलते हैं। यही वजह है कि बच्चों को दिवाली का बेसब्री से इंतजार रहता है।
दिवाली पर अगरआप भी अपने बच्चे की खुशी को दोगुनी करना चाहते हैं, तो उन्हें गिफ्ट तरह-तरह की गिफ्ट दे सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि दिवाली के मौके पर आप अपने बच्चे को तोहफे में किस तरह के दे सकते हैं, जिससे वे खुश हो जाएं।
दिवाली के अवसर पर आप अपने बच्चों को स्मार्टवॉच दे सकते हैं। अगर आपका बच्चा 7 या 8 क्लास में पढ़ता है, तो उसके लिए आप हेडफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीनन इस तरह के तोहफे आपके बच्चे को बेहद पसंद आएंगे।
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर कभी क्यों गिफ्ट नहीं करनी चाहिए भगवान गणेश की मूर्ति? जानें इससे क्या पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर
दिवाली पर बच्चों को खुश करने के लिए आप उन्हें क्रिएटिवीटी वले खिलौने या पजल आदि दे सकते हैं। इस तरह के अनोखे गिफ्ट से बच्चे बेहद खुश होते हैं और पजल बनाने को लेकर वे काफी एक्साइटेड भी होते हैं, क्योंकि यह दिखने में कुछ अलग होता है। बच्चों को कुछ नया देखना और सीखना बेहद पसंद होता है और उन्हें इस तरह के काम करने में मजा आता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर भूलकर भी ऐसे उपहार ने लें और न ही दें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
दिवाली के अवसर पर आप अपने बच्चों को बोर्ड गेम्स भी गिफ्ट दे सकते हैं। इसके लिए लूडो, चेस और व्यापारी आदि बेस्ट हो सकते हैं। यह गेम परिवार के साथ मिलकर खेलने में काफी मजेदार लगता है। इसके अलावा, आप चाहें तो बच्चे को वीडियो गेम्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- दिवाली में कम पैसों में देना चाहते हैं शानदार गिफ्ट? यहां से लीजिए आइडिया
बच्चे सॉफ्ट टॉयज को बहुत पसंद करते हैं। इसमें आपको हर तरह के जानवरों का सैंपल मिल जाएगा। दिवाली पर बच्चों के खेलने के लिए सॉफ्ट टॉय के जानवरों का सेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसे छोटे बच्चे जिन्हें खिलौनों से खेलना ज्यादा पसंद हैं, उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सास-ससुर समेत सभी घरवालों को दिवाली पर खुश करने के लिए दें ये सस्ते गिफ्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।