नवरात्रि की अष्टमी, नवमी के दिन कंजक भोज का आयोजन लगभग हर घर में होता है। कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराना और उनके पैरों को पूजना बहुत ही शुभ माना गया है। भोजन के साथ-साथ कन्याओं को उपहार भी दिए जाते हैं। बाजार में ढेरों सामान आते हैं, जो आप कंजकों को भेंट कर सकती हैं। मगर नवरात्रि के टाइम पर यह समझ नहीं आता है कि कहां से इनकी खरीददारी की जाए क्योंकि त्योहारों के टाइम पर बाजार में सभी कुछ महंगा मिलता है। इसलिए आज हम आपकों दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप कंजकों के लिए नया, ट्रेंडी और जरूरत का सामान कम दामों में खरीद सकती हैं। अच्छी बात यह है कि यह सारा सामान बहुत ही अच्छी क्वालिटी का होता है। हम बात कर रहे हैं ईस्ट दिल्ली के कोंडली मार्केट की। यहां से आप 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में कंजकों के लिए अच्छा और सस्ता सामान खरीद सकती हैं।
वसुंदधरा इंक्लेव, दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक है, बस यहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर ही यह मार्केट है। यदि आप नोएडा सेक्टर, 2, 6, 10, 11, 12 , 15, 16, 17, 18 आदि में रहती हैं, तब भी आपको यह मार्केट बहुत नजदीक पड़ेगी। कोंडली में भी आपको न्यू और ओल्ड दो तरह की मार्केट मिलेंगी। यह दोनों ही आमने सामने हैं। यहां से आप नवरात्रि में कन्याओं को देने के लिए हर तरह का सामान खरीद सकती हैं।
कोंडली आने के लिए मेट्रो ले रही हैं तो नोएडा-सेक्टर-15 या फिर अशोक नगर मेट्रो स्टेशन सबसे सही विकल्प हैं। वहीं अगर आप ई-रिक्शा से आना चाहती हैं, तो यह आपको मेट्रो स्टेशन के पास से ही मिल जाएंगे। वहीं वसुंधरा इंक्लेव में रहने वाले लोगों के लिए तो यहां आना और भी आसान है क्योंकि वह लोग यहां पर पैदल ही आ सकते हैं। वहीं यहां पर ऑटो और अपने किसी छोटे वाहन से भी आप आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Garba Dress Market in Delhi: रेंट से भी सस्ते में मिल जाएंगे गरबा ड्रेसेस, दिल्ली के ये 4 बाजार हैं आपके लिए बेस्ट
कोंडली मार्केट में हर सामान आपको थोक में मिल जाएगा। यहां फुटकर और थोक दोनों तरह की दुकानें हैं। यहां आपको कंजकों के लिए प्लास्टिक और स्टील के बर्तन, पेंसिल बॉक्स, कपड़े, हेयर एक्सेसरीज, स्टेशनरी और अन्य कई ऐसे सामान मिल जाएंगे, जो आप उन्हें कन्या पूजन में दे सकती हैं। वहीं यहां से आप कंजकों के लिए थोक में चॉकलेट, चिप्स और अन्य खानेपीने का सामान लाकर दे सकती हैं।
सुबह 11 बजे से लेकर, शाम 8 बजे तक आप कोंडली मार्केट आकर खरीददारी कर सकती हैं। कोंडली मार्केट सप्ताह में 6 दिन खुलता है, हां त्योहारों के समय पर यह मार्केट सप्ताह में केवल 7 दिन खुलता है। सोमवार के दिन आमतौर पर यह मार्केट बंद रहता है।
इसे जरूर पढ़ें- Dandiya Night में पहननी है ट्रेंडी ज्वेलरी? दिल्ली के इन 3 बाजारों में 100 से शुरू करें खरीदारी
तो कंजकों के लिए सस्ता और अच्छा सामान लेने के लिए आप इस मार्केट में आ सकती हैं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो यहां इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी लेख पढ़नें के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।