Diwali 2024 DIY Gift Ideas: दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली पर देने के लिए कम खर्च में बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइटम

दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आप सारी शॉपिंग कर चुके हैं, पर आप दोस्तों और रिश्तेदारों को देने के लिए गिफ्ट लेना भूल गए हैं, तो इसके लिए आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ DIY Gift Ideas देने वाले हैं, जिसमें आपको खर्च भी कम होगा और आप अपने फ्रेंड्स को बेहतरीन तोहफे भी दे सकते हैं।
Diwali 2024 DIY Gift Ideas

Diwali 2024 Best DIY Gift Ideas: देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल दीपावली 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को है। इस खास त्योहार के मौके पर लोग अपने घरों को लाइट, बत्ती और रंगोली बनाकर खूबसूरत तरीकों से सजाते हैं। लोग अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बना कर परिवार और दोस्तों के साथ खूब एंजॉय करते हैं।

दिवाली के अवसर पर कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तोहफे भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस साल दीपावली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देने को सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो आप थोड़ी सी मेहनत और क्रिएटिविटी से DIY गिफ्ट्स बनाकर भी अपनों को खुश कर सकते हैं। यदि अब भी आपको नहीं समझ आ रहा है कि हम किस तरह के उपहार देने की बात कर रहे हैं, तो डिटेल जानकारी और कुछ ज्यादा जानने के लिए इस आर्टिकल से आइडिया ले सकते हैं।

दिवाली पर अपने हाथों से बनाकर दें ये खास तोहफे

flower bouquet for diwali

फूलों का गुलदस्ता

अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को आप दिवाली के मौके पर फूलों का हैंडमेट गुलदस्ता दे सकते हैं। इसके लिए आप अपने बगीचे से गुलाब के कुछ फूलों को डाली सहित तोड़कर उसे एक जगह इकट्ठा कर लें। इसके अलावा, अगर आपके बगिए में और भी किसी तरह के फ्लावर हैं, तो उन्हें भी तोड़कर रख लें। इन सभी के स्टिक को एक रिबन से बांध कर एक बुके तैयार कर लें। इसके ऊपर से आप एक अच्छे कागज या प्रिंटेड पैकेजिंग वाली प्लास्टिक से इस तरह रैप कर दें कि सारे फूल ऊपर से दिखे।

फ्रेम बनाकर भी दे सकते हैं गिफ्ट

homemade photo frame

दिवाली के मौके पर आप अपने दोस्त को एक साधारण फोटो फ्रेम खुद से बना कर भी दे सकते हैं। इसके लिए आप कार्डबोर्ड का यूज कर सकते हैं। इसे 2 इंच की चौड़ाई के साथ लंबा लंबा काट लें। फिर इसे ग्लू से चिपका कर एक फ्रेम की तरह बना लें। अब इसके किनारों को आप सितारे और मोतियों से सजा सकते हैं। इस पर ग्लू लगाकर मोतियों और सितारे को छिड़कें। ऐसा करने से ये सारे सितारे फ्रेम के किनारों पर चिपक जाएंगे और यह फ्रेम तैयार होने के बाद बेहद खूबसूरत दिखेंगे। आप चाहें तो पर कुछ लिखकर एक पर्सनल टच भी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दिवाली पर खुशी से झूम उठेंगे बच्चे, अगर आप उन्हें देंगे ये खास तोहफे

हैंडमेड कार्ड

Card for diwali gift

दिवाली के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने हाथ से बनाकर कार्ड दे सकते हैं। इसपर आप एक-दूसरे के साथ बिताए पल के बारे में लिख कर अपनी यादों को ताजा कर सकते हैं। यकीनन इस तरह के गिफ्ट आपके दोस्त को बेहद पसंद आएंगे और वे काफी खुश हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-दिवाली पर भूलकर भी ऐसे उपहार ने लें और न ही दें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

पेंटिंग या स्केच भी दे सकते हैं आप

paininting and sketch

अगर आपकी क्रिएटिविटी अच्छी है और फटाफट पेंटिंग कर लेते हैं, तो कम खर्च में दोस्तों को गिफ्ट देने के लिए यह भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के गिफ्ट दोस्तों या रिश्तेदारों को बेहद पसंद आते हैं और यह यादगार भी रहेगा।

इसे भी पढ़ें-सास-ससुर समेत सभी घरवालों को दिवाली पर खुश करने के लिए दें ये सस्ते गिफ्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP