herzindagi
image

Navratri Gift Ideas: नवरात्रि में बच्चियों को दें इस तरह के फैशनेबल गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगी कन्याएं

आप भी इस साल नवरात्री में बच्चियों को गिफ्ट देने का सोच रही हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडियाज बताएंगे, जिन्हें आप बच्चियों को देखकर उन्हें खुश कर सकती हैं। आईए जानते हैं इन गिफ्ट आइडिया के बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-09-24, 21:25 IST

अगर आप भी इस साल नवरात्रि पर कन्या भोज करवाने वाली है और इस दौरान कन्याओं को गिफ्ट में कुछ अच्छा देना चाहती हैं, लेकिन गिफ्ट में क्या दें इस बात को लेकर कन्फुज हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है।  आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडियाज बताएंगे, जिन्हें आप बच्चियों को देखकर उन्हें खुश कर सकती हैं। आईए जानते हैं इन गिफ्ट आइडिया के बारे में।

बच्चियों को गिफ्ट में दें हेयर बेल्ट

अगर आप भी हर साल की तरह इस साल नवरात्रि पर कन्या भोज करवा रही हैं और कन्याओं को गिफ्ट में देने के लिए कुछ डिसाइड नहीं कर पा रही हैं, तो परेशान होने के बजाय आप आप सभी बच्चियों को इस तरह के खूबसूरत हेयर बेल्ट गिफ्ट में दे सकती हैं।  ऐसा करने से सभी बच्चियां खुश हो जाएगी। आप सभी बच्चियों को हेयर बेल्ट देकर उन्हें खुश कर सकती हैं। इससे बच्चियों इसका इस्तेमाल करेंगी और फैशनेबल लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।  

2 (94)

बार्बी वाले टिकटोक

यही नहीं आप चाहे तो नवरात्रि के दौरान और कन्या भोज के बाद सभी छोटी बच्चियों को इस तरह के खूबसूरत बार्बी वाले टिकटोक भी गिफ्ट में दे सकती हैं।  इस तरह के टिकटोक को वह अपने बालों में लगा सकती हैं और इसका बालों में इस्तेमाल कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।  ऐसे में आप इन खूबसूरत टिकटोक को भी बच्चियों को नवरात्रि के दौरान गिफ्ट कर सकती हैं।  इस तरह का गिफ्ट उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

1 (96)

यह भी पढ़ें:  नवरात्रि में पहनना है चनिया चोली, तो ये 4 लेटेस्ट डिजाइन देंगी आपको रॉयल लुक

छोटे-छोटे बैग

अगर आप भी नवरात्रि में बच्चियों को गिफ्ट में क्या दें इस बात को लेकर कन्फ्यूज है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस तरह के खूबसूरत छोटे-छोटे बैग गिफ्ट में दे सकती हैं। इसमें वे अपने एक्सेसरीज रख सकती हैं। इस गिफ्ट को इस्तेमाल कर वे अपने सभी मेकअप के सामान भी संभालकर रख सकती हैं। साथ ही यह गिफ्ट उनके बहुत काम आ सकता है।  आपको इस तरह के गिफ्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल सकते हैं।

4 (31)

डिजाइनर हेयर क्लिप

आप चाहे तो इस साल कन्या भोजन के बाद सभी बच्चियों को गिफ्ट में यह खूबसूरत हेयर क्लिप भी दे सकती हैं।  इस तरह का गिफ्ट भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा। यही नहीं ऐसे गिफ्ट को देखकर सभी बच्चियों खुशी से झूम उठेगी। ऐसे गिफ्ट सभी बच्चियों की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देंगे और उनके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे। 

Untitled-7

यह भी पढें: अपनी लाडली को पहनाएं ये शानदार चनिया-चोली, मोहल्ले की हर महिला करेगी तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।