Raksha Bandhan Gift Ideas 2025: राखी का त्योहार भाई बहनों को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर न केवल प्यार की डोर बांधती हैं बल्कि अपनी रक्षा का दायित्व भी सौंपती हैं। इस साल यानी 2025 में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में यदि आप राखी पर अपनी बहन को देने के लिए कोई प्यारा सा तोहफा देख रहे हैं तो यहां दिए गए गिफ्ट आइडियाज आपके बेहद काम आ सकते हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आप अपनी बहन को कौन-से प्यार भरे तोहफे (Rakhi Gift Ideas in Hindi) दे सकते हैं। जानते हैं...
यदि आपकी बहन फैशन को लेकर काफी एक्टिव रहती है और ट्रेंड फॉलो करती है तो आप उन्हें एक खूबसूरत स्टोल तोहफे के रूप में दे सकते हैं। स्टोल से वे न केवल नए-नए स्टाइल को कैरी कर सकती हैं बल्कि पुराने टॉप पर नए डिजाइन के स्टोल उनके लुक में चार चांद भी लगा सकते हैं। ये बहन के लिए बेस्ट आउटफिट साबित हो सकता है। ऐसे में आप बिना देर किए एक प्यारा सा स्टोल खरीद लें और सुंदर सी पैकिंग करवा कर गिफ्ट तैयार लें।
इसे भी पढ़ें - शादी के बाद है पहली रक्षाबंधन? नई दुल्हन मायके पहनकर जाएं ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां
यदि आप कोई यूजफुल गिफ्ट की तलाश में हैं तो मल्टी कार्ड केस वॉलेट एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जी हां, इस स्मार्ट वॉलेट में आपकी बहन न केवल रुपये पैसे रख सकती है बल्कि उनके जरूरी कार्ड भी यहां सुरक्षित रहेंगे।
आजकल मार्केट में कलरफुल वॉलेट के ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में अलग से कार्ड केस और वॉलेट लेने की बजाय आप मल्टी कार्ड केस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
आमतौर भाई अपनी बहनों को ब्रेसलेट, वॉचेस आदि देते हैं लेकिन यदि आप कुछ हटकर करना चाहते हैं तो नेकलेस आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। ये गिफ्ट आइडिया न केवल नया है बल्कि आपकी बहन के बेहद काम आने वाला है। ये गिफ्ट न सिर्फ आपकी बहन की आंखों में चमक ले आएगा बल्कि वे अपनी सहेलियों के सामने आपकी तारिफ करते थकेंगी नहीं।
इसे भी पढ़ें - Raksha Bandhan Shayari for Brother & Sister 2025: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन को इन खूबसूरत शायरी के माध्यम से दीजिए बधाई
राखी पर यदि आपका मन कस्टमाइज गिफ्ट देने का है तो ऐसे में आप मग या कोई टीशर्ट दे सकते हैं। इन दिनों कस्टमाइज चीजें चलन में हैं। ऐसे में आप अपनी बहन की कोई एक फोटो इन प्रोडक्ट्स में लगवा सकते हैं।
बता दें कि आजकल लैंप, फोटो फ्रेम, शोपीस आदि भी को भी कस्टमाइज किया जा रहा है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।