Diwali 2023 Cleaning: देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम हो गए हैं बहुत गंदे, चुटकियों में ऐसे करें साफ

अगर आप भगवान की फोटो को वुडन फोटो फ्रेम्स या फिर कांच के फ्रेम में लगाती हैं तो इन्हें साफ करना बहुत आसान होता है। इसे क्लीन करने के लिए आपको किसी भी महंगे क्लीनर को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

hacks for photo frames cleaning of god and goddess

Diwali 2023 Cleaning Tips: दिवाली पर घर के मंदिर से लेकर भगवान की तस्वीरों तक, सब कुछ साफ करना बहुत जरूरी माना जाता है। कई लोग देवी-देवताओं की मूर्ति और फोटो फ्रेम को साफ करते समय बहुत परेशान हो जाते हैं क्योंकि यह आसानी से साफ नहीं हो पाते हैं। चलिए हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जिससे आप आसानी से देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम को साफ कर पाएंगी।

1)कपड़े से ऐसे साफ करें देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम

diwali  cleaning tips for photo frames of god and goddess

कपड़े से सबसे पहले देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम पर जमी हुई धूल को हटाएं। इसके बाद आपको एक होममेड क्लीनर बनाना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले नींबू लेना होगा और एक छोटा में कप पानी लेना होगा। आपको सबसे पहले पानी में नींबू की 4-6 बूंद डालनी होंगी। इसके बाद आपको इसे सही से मिक्स करने होगा और फिर एक स्प्रे बॉटल में करके फोटो फ्रेम पर स्प्रे करना होगा। ध्यान रखें कि अगर वुडन फ्रेम है तो सिर्फ कांच पर ही स्प्रे करें और अगर फोटो फ्रेम पूरा कांच का है तो आप पूरे पर स्प्रे कर सकती हैं और फोटो फ्रेम का फिर साफ कपड़े से पोछ सकती हैं। इस प्रकार से आसानी से फोटो फ्रेम साफ हो जाएगा।

2)स्पंज की मदद से साफ करें देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम

स्पंज की मदद से आप बहुत आसानी से फोटो प्रेम को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक सॉफ्ट स्पंज लेना होगा और फिर इसके ऊपर डिशवॉशिंग लिक्विड की दो बूंद डालनी होगी फिर फ्रेम के कांच को साफ करना होगा। इसके बाद आपको एक कपड़े को पानी से हल्का गीला करना है और फ्रेम के कांच को पोंछना है। आप इस तरीके से प्लास्टिक फोटो फ्रेम और कांच के फ्रेम को साफ कर सकती हैं। ध्यान रखें कि वुडन फ्रेम पर आपको इसे नहीं फॉलो करना है वरना फ्रेम खराब भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : Diwali 2023 Date: इस साल कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

3)टूथब्रश से साफ करें देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम

देवी-देवताओं की फोटो को फ्रेम से बाहर निकालने के बाद आपको सबसे पहले पुराना टूथब्रश लेना होगा और इस पर शैंपू की एक बूंद डालें। इसके बाद सर्कुलर मोशन में कांच को धीरे से साफ करें। इसके बाद पानी से इसे धो दीजिए। ऐसे करने से कांच से सारे दाग गायब हो जाएंगे।इसे भी पढ़ें : दिवाली आने से पहले जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगा फायदा

इन तरीकों से आप दिवाली के पहले देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम को साफ कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP