सफाई के लिए हैक्स: लिक्विड साबुन के उपयोग से ऐसे चमकेगा आपका घर

House Cleaning Hacks: घर की सफाई के लिए आप लिक्विड साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान हैक्स जिनकी मदद से आपका पूरा घर चमक उठेगा। 

 
tips to clean house with liquid soap
tips to clean house with liquid soap

House Cleaning Hacks: घर की सफाई में हमारा पूरा दिन चला जाता है। हर एक कोने में मौजूद धूल और जिद्दी दागों को साफ करना आसान बात नहीं है। हालांकि, अगर आप कुछ हैक्स की मदद लें, तो आपका पूरा घर आसानी से चमक उठेगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप सिर्फ और सिर्फ लिक्विड साबुन की मदद से अपने घर को चमका सकते हैं।

क्लिनर से चमक उठेगा घर

how to clean home

हैंड वॉश ले लेकर बर्तन धोने के साबुन तक, आप घर में मौजूद किसी भी लिक्विड सोप से क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए आपको पानी और लिक्विड सोप को मिलाना है। अब लिक्विड में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और घर की सफाई करें।

घर को चमकाने का सही तरीका

इस लिक्वविड से चमकाने के लिए आपको चाहिए एक स्क्रब और साफ कपड़ा। सबसे पहले धूल और गंदगी वाले हिस्से में लिक्विड स्प्रे करें और फिर स्क्रब की मदद से कुछ मिनटों के लिए रब करें। अब साफ कपड़े से साफ सामान को साफ करें। ऐसा करने पर आपका सामान चमक उठेगा।

बाथरूम की टाइल्स को करें साफ

इस लिक्विड से आप बाथरूम की टाइल्स को भी साफ कर सकते हैं। सबसे पहले लिक्विड को गंदी टाइल्स पर डालें और फिर खराब ब्रश की मदद से, टाइल्स के निशान हटाएं। ऐसा करने पर आपको बाथरूम चमक उठेगा।

डस्टिंग के लिए यूज

House Cleaning Hack

लिक्विड साबुन को आप घर की डस्टिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं। इससे धूल काफी अच्छे से हट जाती है। खास बात यह है कि इस स्प्रे को खरीदने के लिए आपको खर्चा नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंःइन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

तो ये थे कुछ हैक्स, जो घर को साफ रखने में सहायता कर सकते हैं। लिक्विड साबुन के अलावा आप डिटर्जेंट जैसी चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP