How to Clean Bathroom Tiles Home Remedies: घर का बाथरूम एक ऐसी जगह है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। फिर चाहे सुबह फ्रेश होना हो, नहाना या फिर कपड़ा धुलना। अब ऐसे में अगर इसे रोजाना या हफ्ते में साफ न किया जाए, तो टाइल्स के किनारे गंदगी होने लगती है, जिसे बाद में साफ करना सिर-दर्द करने के बराबर होता है। कई बार पर तो इन पर जमे दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि आसानी से साफ होने का नहीं लेते हैं। घंटों की मेहनत से बचने के बजाय लोग बाजार से केमिकल क्लीनर खरीद कर लाते हैं। हालांकि इसकी मदद से दाग तो साफ हो जाते हैं। लेकिन टाइल्स की चमक फीकी पड़ने लगती है।
अगर आपके बाथरूम के टाइल्स का हाल भी कुछ ऐसा है, तो बता दें कि अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे असरदार केमिकल फ्री चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप टाइल्स की पुरानी वाली चमक वापस ला सकती हैं। चलिए नीचे जानिए टाइल्स के किनारे जमी गंदगी को हटाने का सरल तरीका-
बाथरूम की गंदी टाइल्स को कैसे साफ करें?
बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए हम सभी आमतौर पर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अगर क्लीनर खत्म है, तो कपड़ा धुलने वाले डिटर्जेंट को पानी में मिलाकर इसकी मदद से सफाई करते हैं। लेकिन कई बार टाइल्स पर लगे दाग इतने जिद्दी होते हैं,कि आसानी से हटते नहीं हैं। अगर आपके बाथरुम का टाइल्स गंदा है, तो आप डिटर्जेंट के साथ किचन में रखा एल्युमिनियम फॉयल मिला दें। यह हैक आपके दाग को निकालने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-खारे पानी के जिद्दी दाग ने खराब कर दिया है रंगीन टाइल्स का लुक? घर में रखी इन 3 चीजों का घोल कर देगा फटाफट साफ
टाइल्स घोल बनाने के लिए जरूरी सामान
- पैन
- 1-2 लीटर पानी
- एल्युमिनियम फॉयल
- डिटर्जेंट
- ब्रश
टाइल्स साफ करने वाला घोल कैसे तैयार करें?
- टाइल्स के किनारे और बीच के हिस्से में जमी गंदगी को हटाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी लें।
- अब पैन को गैस पर रखकर 2-3 चम्मच डिटर्जेंट डालकर एक उबाल आने दें।
- इसके बाद इसमें एल्युमिनियम फॉयल के टुकड़े करके डालें और 5 मिनट तक उबालें।
- उबाल आने बाद गैस बंद कर घोल को दूसरे बर्तन में पलटें।
टाइल्स को साफ करने के लिए कैसे करें घोल का इस्तेमाल
- बाथरूम टाइल्स के किनारे को साफ करने के लिए तैयार घोल को डालते हुए फॉयल से रगड़े।
- 5-10 मिनट छोड़ने के बाद ब्रश से रगड़ते हुए गंदगी को हटाएं।
- आखिर में पानी डालकर साफ करें।
- अगर गंदगी या दाग के निशान अभी-भी बाकी है, तो इस प्रक्रिया को दोबारा करें।
इसे भी पढ़ें-भागदौड़ के बीच नहीं मिल रहा बाथरूम में जमे कीचड़ को साफ करने का मौका, 10 मिनट वाली इस ट्रिक से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों