Aluminum Foil And Butter Paper Reuse Idea: आमतौर पर एक बार इस्तेमाल किए गए एल्युमिनियम और बटर पेपर को एक बार इस्तेमाल करने के बाद उसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं। खासकर अगर इनका इस्तेमाल किचन में खाना पकाते, बेकिंग या खाना पकाते वक्त किया गया हो। बता दें कि जिन पेपर को आप बेकार समझती हैं, उसे आप घर के कामों में यूज कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि आखिर एक बार यूज किए गए इन चीजों को कैसे दोबारा उपयोग में ला सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेकार फॉयल और बटर पेपर को कैसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं।
यूज्ड बटर पेपर और एल्युमिनियम का रियूज
चाकू में धार लगाने के लिए
यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को फेंकने के बजाय आप इससे चाकू और कैंची की धार तेज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फॉयल से एक बॉल बनाकर तैयार करें। अब इस पर थोड़ा पानी छिड़ककर बॉल को और घुमाएं। इसके बाद बॉल को चाकू की धार पर हल्के हाथ से रगड़ें। इस प्रोसेस को दो से तीन बार करने पर आप धार को तेज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-टेबल लैंप पर जम गई है धूल की मोटी परत, तो साफ करने के लिए पानी में इन चीजों की कुछ बूंदें मिलाकर करें इस्तेमाल
पॉलिश के लिए करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में पुराने फर्नीचर हैं, जिसकी चमक गायब होती जा रही हैं, तो आप इसकी चमक वापस पाने के लिए बटर पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल लें। अब इसमें बटर पेपर को हल्का से डिप करके फर्नीचर पर पॉलिश करें। इसके अलावा आप यूज्ड बटर पेपर का इस्तेमाल आप स्लैब, गैस, स्टोव और माइक्रोवेव की सफाई कर सकती हैं।
जले हुए बर्तन की सफाई करने के लिए
जले या जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फॉयल पेपर को छोटे-छोटे टुकड़े करके डिशवॉश लिक्विड में मिलाकर जले हुए बर्तन पर डालें। अब स्क्रब की मदद से बर्तन को रगड़ते हुए साफ करें। इस हैक की मदद से आप आसानी से बर्तन को साफ कर सकती हैं।
बर्तन को ग्रीस करने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल
बटर पेपर का इस्तेमाल कर आप नॉन स्टिक या बर्तन को ग्रीस कर सकती हैं। इससे खाना कम तेल में भी आसानी से पक सकता है।
इसे भी पढ़ें-आपको पता है एल्युमीनियम फॉइल को किचन सिंक में घिसने से क्या होगा?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों