बाथरूम के गंदे और चिपचिपे टाइल्स को साफ करना आसान नहीं होता है। कई बार तो इतनी समस्या होने लगती है कि बाथरूम के टाइल्स पर फंगस ही लग जाती है। मानसून के सीजन में नमी और सीलन के कारण यह ज्यादा होता है जिसे ठीक करना आसान नहीं होता है। अब टाइल्स की सफाई के लिए आप कोई नॉर्मल बाथरूम क्लीनर इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन उससे पानी के दाग और काई जैसी चीजें साफ नहीं होती हैं।
काई, फफूंद, खारे पानी के दाग, टाइल्स का पीलापन साफ करने के लिए या तो आप एसिड का उपयोग कर सकती हैं या फिर प्रोफेशनल क्लीनर का। एसिड से टाइल्स की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है और वो उतना सुरक्षित नहीं होता। केमिकल क्लीनर की बात करें, तो ये काफी महंगे आते हैं। ऐसे में क्यों ना क्लीनर पर पैसे खर्च करने से पहले कोई DIY ट्रिक अपना लें?
आज हम आपको टाइल्स क्लीनिंग से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं, शायद ये आपके काम आ जाएं।
इसे जरूर पढ़ें- 10 रुपए से कम में चमकाएं बाथरूम का पॉट, बस इस्तेमाल करें ये एक चीज़
टाइल्स जब ज्यादा पुराने हो जाते हैं, तो उनके जोड़ों में गैप आ जाता है। ऐसे में बार-बार पानी जाने से काई लगने लगती है। ऐसे ही जब मानसून में सीलन ज्यादा होती है, तब टाइल्स में फफूंद बढ़ती है। मानसून के समय बाथरूम में अच्छा वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बैक्टीरिया और फंगस बढ़ेगी।
बाथरूम टाइल्स की सफाई के तीन तरीके ऐसे हो सकते हैं जो आपका काम कर देंगे।
आपको 1 कप सफेद सिरके में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है। इसके बाद जब बुलबुले उठने लगें, तो एक चम्मच हार्पिक मिलाना है। इस क्लीनर को बाथरूम में डालकर 5 मिनट बाद ब्रश से सभी जगह फैला लीजिए। इसके 10 मिनट बाद आप बाथरूम को रेगुलर तरीके से धो लें।
इसमें केमिकल रिएक्शन बहुत तेजी से होता है और यही कारण है कि इसे इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। हाथ में ग्लव्स पहने बिना इसमें सफाई नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा, इस क्लीनर से आपकी नाक या आंख में जलन हो सकती है। यही कारण है कि जब इसे बाथरूम में डालें तब सभी दरवाजे और खिड़की खोल दें ताकि केमिकल रिएक्शन के बाद फ्यूम्स से कोई दिक्कत ना हो।
यह विडियो भी देखें
खारे पानी के दाग के लिए आप खाने वाले नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। 1 लीटर गर्म पानी में खाने वाला नमक दो चम्मच डालें और उसके साथ 1 चम्मच कोई भी बाथरूम क्लीनर। इसे आप गंदे टाइल्स पर डाल दीजिए और थोड़ी देर बाद ब्रश से घिसकर साफ कर लीजिए।
खारे पानी के दाग तो इससे बहुत आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन अगर हम बात करें काले दाग या चिपचिपे पदार्थ की, तो उन्हें साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?
चिपचिपे पदार्थ को हटाने के लिए आपको करना यह है कि सफेद सिरके के साथ नमक मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाना है। इसे 10 मिनट लगे रहने दें और उसके बाद किसी भी बाथरूम क्लीनर को पानी में घोलकर इस क्लीनर के ऊपर डालें। इसके बाद आप उस जगह को ब्रश से घिस दीजिए। आपको पता चल जाएगा कि सफाई कितनी आसानी से हो रही है।
खारे पानी के दाग आसानी से साफ नहीं होते। हो सकता है कि पहली बार में पूरी तरह से सफाई ना दिखे, लेकिन आपक इसे रिपीट भी कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।