घर में लगाया है करीपत्ता का पौधा तो इन टिप्स की मदद से करें उसकी केयर

अगर आपने अपने घर में करीपत्ता का पौधा लगाया है तो आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके उसकी केयर कर सकती है।

 
you take care of a curry leaf plant
you take care of a curry leaf plant

करीपत्ता एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसे अक्सर हम सभी अपनी किचन में इस्तेमाल करते हैं। अक्सर कई तरह की डिशेज बनाते समय हम उसमें करीपत्ता जरूर डालते हैं। करीपत्ता खाने को एक अलग टेस्ट व महक देता है। इतना ही नहीं, इसमें कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोग अपने घर में करीपत्ते का पौधा लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, सिर्फ करीपत्ते का पौधा लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि आपको उसकी सही तरह से केयर भी करनी होती है।

curry leaf plant care tips

अगर पौधे का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो जल्द ही पौधा मुरझा जाता है और उसकी पत्तियां झड़ने लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी अपने करीपत्ते के पौधे का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं-

तापमान का रखें ध्यान

करी पत्ते के पौधे गर्म तापमान पसंद करते हैं। इसलिए, यह देखा जाता है कि ठंड के दिनों में वे मुरझा जाते हैं या फिर उनके पत्ते झड़ जाते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि वे थोड़ी ठंड सहन कर सकते हैं, लेकिन सर्दियों में उन्हें बाहर कड़कड़ाती ठंड में नहीं रखना चाहिए। उनके लिए गर्म वातावरण सबसे अच्छा माना जाता है। हालांकि, इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप घर के अंदर रखे हुए करीपत्ते के पौधे को हीटर आदि से हीट दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो लगातार मिलने वाली गर्म हवाओं से आपका पौधा झुलसकर मर सकता है।

curry leaf plant care tip

मिलती रहे धूप

करीपत्ते के पौधे को धूप काफी पसंद होती है। इसलिए, जब भी आप उन्हें अपने घर में रखें तो यह सुनिश्चित करें कि उन्हें दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप मिले। अगर आप उन्हें बाहर नहीं रख रहे हैं, तब भी उन्हें ऐसी खिड़की के पास रखें, जहां पर अच्छी धूप आती हो। ओवरवाटरिंग से बचें करीपत्ते के पौधे के मरने की एक वजह ओवरवाटरिंग भी हो सकती है। अधिक पानी डालने से वे बहुत तेजी से मर जाते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप अपने पौधे को गर्मी के दिनों में भी हर 2-3 दिन में पानी दें। ठंड के दिनों में आप सप्ताह में एक बार उन्हें पानी दे सकते हैं। ध्यान रखें कि उनकी मिट्टी लगातार नम रहे लेकिन जलभराव न हो। जब ऊपरी मिट्टी छूने पर सूखी लगे तो पानी दें।

इसे भी पढ़ें: घर पर बिना मिट्टी के ऐसे उगाएं फ्रेश धनिया, ये है सबसे आसान तरीका, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत!

कीट से करें सुरक्षा

करीपत्ते के पौधे के खराब होने की एक वजह कुछ कीट स्पाइडर माइट्स , व्हाइटफ्लाई, एफिड्स और फंगस आदि भी हो सकते हैं। कई बार ठंड के दिनों में जब हम करीपत्ते के पौधे को घर के अंदर रखते हैं, तो इन कीटों के कारण पौधा खराब हो सकता है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि करीपत्ते के पौधे को समय-समय पर चेक करते रहें। अगर आपको कोई कीट नजर आता है तो उनका तुरंत उपचार करें। जिससे वे बाद में पनप ना सकें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP