herzindagi
curry leaf

करी पत्ता होगा घना और खुशबूदार, महीने में एक बार इस तरीके से करें खट्टी छाछ का इस्तेमाल; सूखती टहनियों में भी आ जाएगी जान

करी पत्ते के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए खट्टी छाछ बेहद ही उपयोगी है। ऐसे में इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 18:26 IST

करी पत्ते को मीठा नीम भी कहा जाता है। ऐसे में ये पत्ता न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि इसे पोहा, दाल का तड़का या अन्य खाने की चीजों में इस्तेमाल भी किया जाता है, लेकिन बता दें कि सर्दियों में करी पत्ते को लेकर लोगों को यह शिकायत रहती है कि यह पौधा बढ़ता नहीं है बल्कि पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पत्ते सूखने लगते हैं। अगर आप भी अपने करी पत्ते के पौधे के अस्वस्थ होने से परेशान हैं तो महंगे महंगे फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं है। रसोई में मौजूद खट्टी छाछ का इस्तेमाल पौधे के लिए बेहद उपयोगी है। जी हां, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि करी पत्ते के पौधे के अस्वस्थ होने से खट्टी छाछ आपके कैसे काम आ सकती है। पढ़ते हैं आगे...

करी पत्ते के लिए खट्टी छाछ कैसे उपयोगी है?

सबसे पहले आप एक कटोरा लें और उसमें खट्टी छाछ डालें। अगर आपके पास खट्टी छाछ नहीं है तो आप ताजी छाछ को 2 से 3 दिन बाहर निकाल कर रख दें। हालांकि, सर्दियों में मौसम में ठंडक रहती है। ऐसे में 4 से 5 दिन भी छाछ को खट्टे होने में लग सकते हैं। 

curry

अब आप 4 गिलास खट्टी छाछ में पानी मिलाएं। ध्यान रहे, कभी भी सीधी गाढ़ी छाछ पौधे में ना डालें वरना मिट्टी में फंगस लग सकती है। अब महीने में एक बार छाछ का पानी पौधों में डालें। इस मिश्रण को डालने से पहले गमले की मिट्टी की गुड़ाई जरूर कर लें। पतले घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पत्तियों पर छिड़कें। इससे पत्तियों से खुशबू आएगी और वे घनी बनेंगी। इतना ही नहीं ये छाछ पत्तों को धूल-मिट्टी से मुक्त रखेगी।

इसे भी पढ़ें - सर्दियों में इस खास ट्रिक से बनाएं मेथी के पकौड़े और कटलेट, पत्तों की कड़वाहट हो जाएगी छूमंतर

 केवल छाछ डालने से कुछ नहीं होता। अगर आपका पौधा सीधा लंबा होता जा रहा है और बढ़ा नहीं है तो उसकी पिंचिंग जरूर करें। ऐसे में आप पौधे के सबसे ऊपरी कोमल टहनी को उंगलियों से काट दें। ऐसा करने से वहां से दो नई शाखाएं निकलेंगी। ऐसे में पौधा धीरे-धीरे घना बन जाएगा।

curry leaf (2)

सर्दियों में करी पत्ता अपनी सुप्तावस्था में चला जाता है। ऐसे में इस समय पानी कम दें और पौधे ऐसी जगह रखें, जहां दिन की पूरी धूप मिले। छाछ वाला प्रयोग महीने केवल एक बार ही करें। आप चाहें तो छाछ के अलावा महीने में एक बार पीसी हुई हींग का पानी डाल दें।

इसे भी पढ़ें - सर्दियों में रोटियों को मुलायम रखने के लिए आटे में मिलाएं ये 1 चीज, हर बाइट में मिलेगी फ्रेशनेस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।