
Petunia Plant Care Tips: सर्दियों के मौसम में सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत फूलों वाला पौधा पेटुनिया है। इसके चटकीले रंग और मखमली पंखुड़ियां किसी भी बगीचे या बालकनी की रौनक बढ़ा देती हैं। इस पौधे की खास बात यह है कि यह कम जगह में भी बहुत तेजी से फैलता है और एक साथ ढेर सारे गुच्छे में फूल देता है। हालांकि, कई बार लोग शिकायत करते हैं कि उनके पौधे में फूल कम आ रहे हैं या पौधा सूख रहा है। अगर आपके बगीचे में लगे पेटुनिया का भी कुछ ऐसा ही हाल हो रखा है कि लाख मेहनत और देख-रेख के बाद भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो इस लेख में जानें इसे लगाने और देखभाल करने का तरीका-

पेटूनिया को लगाने के लिए चौड़े और फैले हुए गमले का चुनाव करें। ऐसा करने से इसकी जड़ें गहराई में जाने के बजाय सतह पर फैलती हैं।
अब बारी रही मिट्टी की तो इसके लिए ध्यान रखें कि वह वेल-ड्रेनेज होनी चाहिए। मिट्टी बनाने के लिए 50 प्रतिशत सामान्य बगीचे की मिट्टी, 30 प्रतिशत गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट और 20 प्रतिशत मिलाएं। इस मिश्रण में थोड़ा सा फंगीसाइड पाउडर मिलाने से जड़ों में फंगस लगने का डर नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: ठंड में तुलसी के सिकुड़ते पत्तों की समस्या से पाएं छुटकारा, आपके पौधे को फ्रेश और हरा रखेगा ये स्प्रे
पेटुनिया का पौधा तब ही ढेर सारे फूल देगा, जब उसे सही मात्रा या संतुलन में धूप और पानी मिलेगा। बता दें कि इस पौधे को भरपूर धूप पसंद है। अगर आप इसे छाया में रखती हैं, तो इसकी पत्तियां तो बढ़ेगी लेकिन फूल न के बराबर आएंगे। अब ऐसे में बेहतर रिजल्ट के लिए इसे ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप मिले। पानी देते समय सावधानी बरतें; मिट्टी की ऊपरी सतह सूखने पर ही पानी दें। बहुत अधिक पानी देने से इसके तने गलने लगते हैं। हमेशा कोशिश करें कि पानी जड़ों में डालें, फूलों और पत्तियों पर पानी छिड़कने से वे खराब हो सकते हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपका गमला फूलों से पूरी तरह भर जाए, तो पिंचिंग की ट्रिक अपनाएं। खासतौर से जब पौधा छोटा हो, तो उसके ऊपरी सिरों को उंगलियों से पिंच करके हटा दें। इससे पौधा ऊपर बढ़ने के बजाय साइड से नई शाखाएं निकालेगा और घना हो जाएगा। इसके अलावा, जैसे ही कोई फूल सूख जाए, उसे तुरंत हटा दें।

अन्य जरूरी बात यह है कि किसी भी पौधे में फूल पाने और हेल्दी रखने के लिए खाद की खास जरूरत होती है। अब ऐसे में अगर आप पिटूनिया में ज्यादा फूल पाना चाहती हैं, तो नियमित पोषण की जरूरत होती है। हर 15-20 दिनों में एक बार तरल खाद का प्रयोग करें।
इसके लिए आप सरसों की खली को पानी में भिगोकर उसका पतला घोल बना लें। इसके बाद इस घोल को पिटूनिया के पौधे में डालें। याद रखें कि खाद हमेशा शाम के समय दें और उसके बाद हल्का पानी जरूर डालें।
इसे भी पढ़ें- Winter Gardening Tips: तुलसी के पौधे में चींटियों ने कर दिया है हमला? छिड़के इन 2 चीजों का घोल, कुछ ही घंटों में होंगी गायब
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।