Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट को मिला नागिन सीरियल में रोल

    शहनाज गिल से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक को बिग बॉस के बाद फिल्म में काम करने का मौका मिला। इसलिए कहा जाता है कि यह शो बंद किस्मत के ताले खोल देता है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-08,17:51 IST
    Next
    Article
    bigg boss contestants who got role in naagin show

    यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के शो में जाने के बाद फिल्म और सीरियल में काम करने का मौका मिलता है। कई कंटेस्टेंट को तो सलमान खान ने अपनी फिल्म में काम करने का भी ऑफर दिया है। इस शो में अकसर बड़े-बड़े सेलेब्स आते हैं और किसी न किसी सदस्य को काम के लिए साइन कर लेते हैं। हाल ही में एकता कपूर ने निमृत को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए चुना है।

    बिग बॉस के साथ-साथ कलर्स का अन्य हिट शो नागिन का 6 सीजन चल रहा है। हर साल इस सीरियल के नए सीजन लॉन्च होते हैं। नागिन के लीड रोल में अक्सर बिग बॉस के कंटेस्टेंट नजर आते हैं। क्या आप जानते हैं इस सीरियल में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने के लिए किन-किन कंटेस्टेंट को चुना जा चुका है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

    तेजस्वी प्रकाश

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

    बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश ने हिस्सा लिया था। तेजस्वी छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं, लेकिन असली कामयाबी उन्हें बिग बॉस के शो में जाने के बाद मिली।

    पहले दिन से ही उनका गेम काफी स्ट्रॉन्ग था। इस कारण से बिग बॉस 15 का खिताब भी उन्हें ही मिला। घर से निकलने के बाद तेजस्वी को एकता कपूर के हिट सीरियल नागिन 6 में लीड रोल मिला।

    करिश्मा तन्ना

     ()करिश्मा तन्ना सुंदर के साथ साथ बेहद टैलेंटेड हैं। इस बात का सबूत वह कई बार दे चुकी हैं। करिश्मा तन्ना भी बिग बॉस का शो कर चुकी हैं। इस शो ने उन्हें बहुत कुछ दिया।

    हालांकि, वह शो  नहीं जीत पाईं, लेकिन बिग बॉस के घर से जाने के बाद उन्हें टीवी जगत में जमकर काम मिला। खतरों के खिलाड़ी शो के बाद वह नागिन के सीजन 3 में नजर आईं। इस सीरियल में उन्होंने नाग रानी रूह का किरदार निभाया था। 

    इसे भी पढ़ें: टीना से लेकर सौंदर्या तक, बिग बॉस में इन हसीनाओं ने दिखाया अपना स्टाइल गेम

    जैस्मिन भसीन

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

    जैस्मिन भसीन भी बिग बॉस का शो कर चुकी हैं। यह शो में दर्शकों का उनका क्यूट अंदाज बेहद पसंद आया था। शो में उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके फ्रेंड अली गोनी भी घर के अदंर गए थे। जैस्मिन भसीन बिग बॉस शो जीत नहीं पाई थीं, लेकिन शो के बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए। साथ ही एकता कपूर सुपर हिट शो नागिन में भी काम करने का मौका मिला। 

    इसे भी पढ़ें: ये हैं बिग बॉस शो की सबसे प्यारी जोड़ियां

    रश्मि देसाई

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

    रश्मि देसाई टीवी का जाना माना चेहरा हैं। वह सीरियल से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं। रश्मि देसाई बिग बॉस एक नहीं बल्कि दो बार बिग बॉस के घर में जा चुकी हैं। हालांकि, बिग बॉस के घर में उनका सफर आसान नहीं था।  बता दें कि जैस्मिन की जगह रश्मि को नागिन के लिए चुना गया था। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Instagram

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi