herzindagi
image

Naagin 7 Promo: नागिन की नई दास्तां देखने के लिए हो जाइए तैयार, प्रियंका चहर चौधरी के बाद ईशा सिंह-करण कुंद्रा का लुक भी आया सामने, जानें कब से शुरू होगा शो

एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो 'नागिन 7' का प्रोमो सामने आ चुका है। शो की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। इस महीने की शुरुआत में बिग बॉस 19 के मंच पर नागिन के रूप में प्रियंका चहर चौधरी का लुक रिवील हुआ था और अब नए प्रोमो में ईशा सिंह-करण कुंद्रा के लुक और शो की स्टोरीलाइन से परदा उठ गया है।
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 11:49 IST

एकता कपूर का सुपरनेचुरल शो Naagin 7 लंबे समय से चर्चा में है। इस महीने की शुरुआत में बिग बॉस 19 के मंच पर एकता कपूर ने प्रियंका चहर चौधरी को नागिन के तौर पर फैंस से मिलवाया था और उनके लुक को फैंस ने खूब पसंद किया था हालांकि, शो की स्टोरीलाइन और रिलीज डेट से जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आई थी। अब फैंस की डिमांड पर 'नागिन 7' का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ से कल शाम इस बात की जानकारी दी गई थी कि फैंस की डिमांड पर कुछ घंटों में इस शो का प्रोमो आउट कर दिया जाएगा और बिग बॉस के टेलीकास्ट के दौरान रात में इसका प्रोमो सामने आया। इस प्रोमो में क्या कुछ खास है और प्रियंका के अलावा किन किरदारों के लुक से परदा उठा है। चलिए आपको बताते हैं।

'नागिन 7' का प्रोमो हुआ आउट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'नागिन 7' का प्रोमो आउट हो चुका है और यह जमकर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो की शुरुआत में बैकग्राउंड में एक आवाज आती है, जो कहती है कि वो आ चुकी है। इसके बाद करण कुंद्रा नजर आते हैं। वो कहते हैं-तबाही की शुरुआत हो चुकी है। प्रोमो में यह भी बताया गया है कि अब महायुद्ध की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रियंका चहर चौधरी और ईशा सिंह एक मंदिर में खड़े नजर आते हैं। ईशा सिंह, प्रियंका चहर चौधरी से कहती हैं, "ये नाग मंदिर है, कहते हैं कि यहां नाग-नागिन आकर मिलते हैं।" इसके बाद प्रियंका चहर चौधरी का नागिन लुक दिखाया जाता है। इस बार की स्टोरीलाइन जबरदस्त होने वाली है। प्रोमो में कहानी से जुड़ा हिंट दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस बार नागिन को दुनिया को बचाने के लिए चुना गया है। इस बार कहानी महाकुंभ के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।

यह भी पढ़ें- Naagin 7: प्रियंका चहर चौधरी बनीं एकता कपूर की अगली नागिन, बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान ने एक्ट्रेस से पूछा अंकित गुप्ता का हाल तो दिया यह जवाब

नागिन 7 कब से होगा रिलीज?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

'नागिन 7', 27 दिसंबर से रात 8 बजे कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर आएगा। इस शो को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। प्रियंका चहर चौधरी के अलावा, ईशा सिंह और करण कुंद्रा का किरदार भी खास होने वाला है। एकता कपूर ने बिग बॉस 16 में प्रियंका को नागिन का ऑफर दिया था और बिग बॉस 19 में उनका लुक रिवील हुआ था।


यह भी पढ़ें- बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट को मिला नागिन सीरियल में रोल


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Colors TV, Instagram/Priyanka Chahar Choudhary

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।