herzindagi
image

बिग बॉस 19 में खत्म होगा 'नागिन 7' का इंतजार, जानें कब और किस दिन उठेगा लीड एक्ट्रेस के चेहरे से परदा

Naagin 7 First Look on Bigg Boss 19: एकता कपूर के सीरियल नागिन के अगले सीजन यानी 'नागिन 7' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं और ऑडियंस यह जानने के लिए बेताब है कि कौन-सी एक्ट्रेस 'नागिन 7' में लीड रोल प्ले करेगी। इस सीक्रेट से बिग बॉस 19 के रविवार के एपिसोड में परदा उठने वाला है।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 19:25 IST

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार हर बार काफी दिलचस्प और मजेदार होता है। सलमान खान का कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने का अंदाज हो, वीकेंड के वार में होने वाले दिलचस्प टास्क हों या सेलिब्रिटीज का फिल्म प्रमोशन के लिए आना, कुछ मिातलाकर ये एपिसोड्स फैंस को बहुत पसंद आते है। इस बार वीकेंड के वार में कुछ बहुत ही इंट्रेस्टिंग होने वाला है। वीकेंड के वार के संडे यानी 2 नवंबर के एपिसोड में फैंस को 'नागिन 7' की झलक देखने को मिलेगी। एकता कपूर की नागिन सीरीज का सातवां सीजन, नवंबर में शुरू होने वाला है, शो के कई प्रोमोज भी आ चुके हैं, लेकिन अभी तक लीड एक्ट्रेस के नाम से परदा नहीं उठा है। चलिए, आपको बताते हैं कि वीकेंड के वारे में 'नागिन' के सातवें सीजन को लेकर क्या डिटेल्स सामने आने वाली हैं?

बिग बॉस 19 के इस एपिसोड में देखने को मिलेगी 'नागिन 7' की झलक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

एकता कपूर के 'नागिन 7' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। इस सीजन का अनाउंसमेंट हो चुका है और कुछ टीजर भी सामने आए हैं। यह सीजन नवंबर से शुरू होगा और इस बार नागिन, कुंभ पर मंडरा रहे खतरे से सभी को बचाती नजर आएगी। टीजर के सामने आने के बाद से फैंस को इस सीजन की झलक का इंतजार था और अब मेकर्स की तरफ से इस इंतजार को खत्म कर दिया गया है। कलर्स की तरफ से एक मोशन वीडियो शेयर करके बताया गया है कि नागिन के सातवें सीजन की पहली झलक, बिग बॉस 19 में 2 नवंबर को रात 10:30 बजे सिर्फ कलर्स और जियोहॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- कौन बनेगी नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस? एकता कपूर ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

क्या नागिन के चेहरे से भी उठेगा परदा?

यूं तो नागिन 7 के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, लेकिन एकता कपूर ने अभी तक इस सीजन की नागिन का चेहरा रिवील नहीं किया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस वीकेंड के वार में यानी 2 नवंबर को नागिन के चेहरे से भी परदा उठ जाएगा। नागिन को लेकर प्रियंका चहर चौधरी और ईशा सिंह का नाम सामने आ रहा है हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। बता दें कि बिग बॉस 19 से बाहर हुए बसीर अली के भी नागिन के इस सीजन का हिस्सा बनने की उम्मीद है। बता दें कि नागिन, एकता कपूर के सबसे फेमस डेली सोप्स में से एक रहा है। इसकी कहानी और सुपरनेचुरल कनेक्शन हमेशा ऑडियंस को पसंद आता है। अब तक मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश, सुरभि चांदना, हिना खान, अदा खान, सुरभि ज्योति और निया शर्मा, नागिन का रोल प्ले कर चुकी हैं। 

 

यह भी पढ़ें- बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट को मिला नागिन सीरियल में रोल

 

आप किस एक्ट्रेस को नागिन 7 में लीड रोल निभाते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।