(Can unmarried girls should wash hair on tuesday) अक्सर आपने घर में बड़े-बुजुर्गों से कहते हुए सुना होगा कि कुछ ऐसे दिन होते हैं, जिसमें साबुन से स्नान नहीं करना चाहिए और इस दिन बाल नहीं धोने चाहिए। साथ ही इस दिन नाखून भी नहीं काटना चाहिए। बता दें, हिंदू धर्म में सभी नियमों को जानना और उनका पालन करना बेहद जरूरी माना जाता है। वरना व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से भी गुजरना पड़ सकता है। अब ऐसे में आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि किस दिन बाल नहीं धोना चाहिए और किस दिन धोने चाहिए।
मंगलवार के दिन न धोएं बाल (Do not wash hair on Tuesday)
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन अविवाहित लड़कियों के साथ-साथ सुहागन महिलाओं को भी बाल नहीं धोने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार (मंगलवार पूजा) के दिन सुहागन और अविवाहित महिलाओं द्वारा बाल धोने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। साथ ही कुंवारी लड़कियों को मंगलवार के दिन बाल धोने से इसका अशुभ प्रभाव उनके भाई पर पड़ता है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए।
मंगल की स्थिति हो सकती है कमजोर (position of Mars may become weak)
ज्योतिष शास्त्र में अविवाहित लड़कियों को मंगलवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए। इससे मंगल की स्थिति कमजोर हो सकती है और इसका असर जातक के विवाह पर पड़ता है। विवाह में विलंब होने लगता है और शुभ परिणाम भी नहीं मिलते हैं। इसलिए अविवाहित लड़कियों को भूलकर भी मंगलवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - Period Old Rituals: पीरियड्स के बाद बाल धोने से जुड़ी हुई हैं ये परंपराएं
नकारात्मक ऊर्जा का हो सकता है संचार (Negative energy transmitted)
मंगलवार के दिन अविवाहित लड़कियों को बाल नहीं धोने चाहिए। इससे जातक के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। इसलिए अविवाहित लड़कियां मंगलवार (मंगलवार मंत्र) के दिन बाल न धोएं।
इसे जरूर पढ़ें - अपनी राशि के अनुसार बालों में लगाएं तेल, चमक सकती है आपकी किस्मत
बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति (Affects Financial Situation)
अविवाहित लड़कियों मंगलवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए। इससे घर की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है और मानसिक परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। इसलिए ऐसा करना से बचें।
अविवाहित लड़कियां मंगलवार के दिन अपने बाल धोएं। इससे अशुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों