बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां हैं अपने पति से उम्र में बहुत छोटी

करीना कपूर, हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्रियों ने उम्र की परवाह न करते हुए थामा अपने प्यार का हाथ और कर ली शादी। आइए जानते हैं इस लेख से उनके बारे में।

bollywood couples marriage date
bollywood couples marriage date

बॉलीवुड में प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती हैं। जहां प्यार और शादी के लिए कोई नियम-धर्म नहीं होता है। फिल्मी जगत में दो शादियां करना भी बहुत आम बात हो गई है। यहां ऐसे कई सेलिब्रिटी देखने को मिल जाएंगे, जिन्होंने कई शादियां की हैं। यहां तक कि अपने से बहुत कम उम्र की अभिनेत्रियों से भी शादी की है।

आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने प्यार की खातिर बेझिझक अपने से कम उम्र के सेलिब्रिटी से शादी कर ली। तो चलिए जानते हैं, इसमें कौन-कौन शामिल है।

करीना कपूर और सैफ अली खान

bollywood actress karrena khan

करीना कपूर ने बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान से साल 2012 में शादी कर ली थी। सैफ अली खान का जन्म 1970 और करीना कपूर का जन्म 1980 में हुआ था। जिस हिसाब से सैफ अली खान करीना कपूर से 10 साल बड़े हैं। यहां तक कि सैफ ने जब अमृता सिंह से शादी की थी तो करीना महज 11 साल की थीं।

मान्यता दत्त और संजय दत्त

sanjay datt

अभिनेता संजय दत्त अपनी पर्सनल लाइफ के कारण हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। संजय दत्त ने तीन शादियां की अभी उनकी पत्नी मान्यता दत्त हैं। संजय दत्त ने मान्यता से 2008 में शादी की थी। मान्यता संजय दत्त से 19 साल छोटी है, यहां तक की संजय दत्त की पहली शादी में वह सिर्फ 9 साल की थीं।

जेनेलिया और रितेश

bollywood couples genelia

जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, इसके साथ ही उन्होंने साउथ फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है। लेकिन प्यार की बात करें तो उन्होंने पहली नजर में रितेश देशमुख को अपना दिल दे दिया था। रितेश जेनेलिया से 9 साल बड़े हैं। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी।

इसे जरूर पढ़ें:मराठी अंदाज में हुई इन सेलिब्रिटीज की शादी की तस्‍वीरें देखें

कबीर बेदी और परवीन दुसांज

bollywood marriage couples

बॉलीवुड में विलेन के किरदार में कबीर बेदी को कौन नहीं जानता है। वो इस उम्र में भी काफी फिट दिखाई देते हैं। कबीर बेदी ने साल 2016 में परवीन दुसांज से शादी की थी। परवीन दुसांज उनकी चौथी पत्नी हैं। कबीर बेदी ने जब पहली शादी की थी तो उस दौरान परवीन सिर्फ 6 साल की थीं। परवीन दुसांज कबीर बेदी से 29 साल छोटी हैं।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र

bollywood couples hema malini

'शोले’ फिल्म में बनी ये जोड़ी लोगों को काफी पसंद है। 1980 में दोनों ने शादी कर ली थीं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच 13 साल का फर्क है। यहां तक कि धर्मेंद्र की पहली शादी में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनीलगभग 6 साल की थीं। इतनी एज गैप होने के बाद भी आज भी दोनों में प्यार बरकरार है।

इसे जरूर पढ़ें:टेलीविजन जगत के इन सबसे फेमस Love Triangles ने तोड़ा सबका दिल

लीना चंदावरकर और किशोर कुमार

marriage bollywood couples

मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार ने चार शादियां की थी, जिनमें लीना चंदावरकर उनकी चौथी पत्नी थीं। किशोर कुमार से लीना 21 साल छोटी थीं। किशोर कुमार ने जब पहली शादी की थी, उस दौरान लीना चंदावरकर सिर्फ 1 साल की थी।

आपको यह लेख कैसा लगा हमें फेसबुक पर कमेंट कर जरूर बताएं और ऐसे ही और दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP