herzindagi
rashmi desai sidharth shukla main

Bigg Boss 13: क्‍या रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला फिर से बन जाएंगे अच्‍छे दोस्‍त?

बिग बॉस 13 के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में, रश्मि देसाई की भतीजी और भतीजे ने घर में आकर रश्मि-सिद्धार्थ की दोस्‍ती कराई। क्‍या सच में दोनों फिर से बन जाएंगे अच्‍छे दोस्‍त?
Editorial
Updated:- 2020-01-17, 11:33 IST

बिग बॉस 13 अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ एक महीने की दूरी पर है और हर गुजरते वक्‍त के साथ, ऑडियंस अधिक से अधिक उत्साहित हो रही है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया शो शुरू से ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और अब भी जारी है। इस समय बिग बॉस के घर में चल रहा फैमिली राउंड लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस राउंड में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनसे मिलने आ रहे है और वह उनसे मिलकर बेहद ही इमोशनल हो रहे हैं। 

जी हां इस हफ्ते हमें बिग बॉस के कंटेस्‍टेंट्स का इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है। 'जादुगनी की परिक्षा' नामक इस विशेष कार्य के दौरान, अंत में घरवालों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के का मौका मिल रहा है। ये परिवार के सदस्य नियमित अंतराल पर घर में प्रवेश कर रहे हैं। घर का पूरा वाइब उनके परिवार के सदस्यों को देखकर इतना भावुक हो गया।

इसे जरूर पढ़़े़ें: Bigg Boss 13 के फिनाले की तारीख के बढ़ने की आई खबर, क्या सलमान की भी बढ़ी है सैलरी?

rashmi desai sidharth shukla inside

अब तक, आरती, माहिरा, शहनाज़, शेफाली और असीम के परिवार के सदस्य बिग बॉस के घर में प्रवेश कर चुके हैं। अगले एपिसोड का नवीनतम प्रोमो अब निश्चित रूप से उत्साही कंटेस्‍टेंट्स को उत्साहित करेगा क्योंकि रश्मि देसाई की भतीजी भाव्या और भतीजे स्वस्तिक घर में आएंगे। इतना ही नहीं, वे दोनों उसे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी लड़ाई खत्म करने के लिए कहेंगे और फिर से दोस्त बनने के लिए कहेंगे।

 

जी हां ऐसी खबर थी कि रश्मि देसाई की मां उनसे मिलने आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रश्मि के परिवार से उनके भाई के बच्चे आए। दोनों को देखते ही रश्मि खुशी से कूद पड़ीं और दोनों को गले लगाकर, रोने लगीं। इससे पता चलता है कि वो अपने परिवार को कितना मिस कर रही थीं। दोनों बच्चों ने खूब मस्ती की, इतना ही नहीं उन्होंने तो सिद्धार्थ और रश्मि के बीच दोस्ती भी कराई। 

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

Kya yeh pyaare bacche milayenge @imrashamidesai aur @realsidharthshukla ko ek baar phir? Dekhiye #SidRa ke rishte ka naya modh aaj raat 10.30 baje. Anytime on @voot @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onJan 16, 2020 at 10:34am PST

रश्मि के भतीजे ने कहा, 'आप दोनों हमेशा लड़ते क्यों हो। अब आप दोनों दोस्ती कर लो। इसके बाद वह रश्मि और सिद्धार्थ को हाथ मिलाने को कहते हैं और फिर दोनों को हग करने के लिए भी बोलते हैं।' 

इसे जरूर पढ़़े़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के लिए हुए इमोशनल, कहा, 'तुम्हें गले लगाना चाहता था'

रश्मि और सिद्धार्थ हंसते हुए एक दूसरे को गले लगाते हैं। साथ ही प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि जब सभी के घरवाले आते हैं तो रश्मि इमोशनल हो जाती हैं और सिद्धार्थ उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं। सिद्धार्थ कहते हैं ''क्या हुआ जिसके बाद रश्मि रोते हुए कहती हैं कि सबके मम्मी-पापा आए। फिर सिद्धार्थ, रश्मि को सपोर्ट करते हैं और उन्हें पानी भी पिलाते हैं।'' 

 

वास्तव में, सिद्धार्थ रश्मि को इमोशनल तरीके से सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा प्रोमो में सिद्धार्थ की मां घर में आती दिख रही हैं। मां के देखकर सिद्धार्थ काफी इमोशनल हो जाते हैं और उन्‍‍‍‍‍हें गले लगाकर रोने लगते हैं। वीडियो में दिख रहा है, सिद्धार्थ की मां जैसे ही घर में आती हैं शहनाज उन्हें पहचान लेती हैं। इसके बाद सिद्धार्थ आते हैं और मां के गले लगाकर रोने लगते हैं। सिद्धार्थ सबसे पहले अपनी मां को रश्मि देसाई से मिलवाते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Ghar mein jab aayi @realsidharthshukla ki Maa tab dikha unka emotional aur sensitive side! Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onJan 16, 2020 at 5:26am PST

रश्मि से मिलवाते हुए वह कहते हैं कि ये मेरे सब्र का इम्तिहान लेती है। इस पर रश्मि कहती हैं कि हम दोनों एक दूसरे का ख्‍याल रखते हैं, 'मैं इसका ख्याल रखती हूं ये मेरा ख्याल रखता है'। बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला आजकल अच्छे मूड में दिखाई दे रहे हैं। वे सभी घरवालों से सिद्धार्थ प्यार से बात कर रहे हैं। सिद्धार्थ को रश्मि देसाई से भी मस्ती मजाक करते हुए देखा गया और रश्मि देसाई ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए चाय की कुर्बानी दे डाली। लिविंग रूम में विशाल आदित्य सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला एकसाथ बैठे हुए थे। तभी रश्मि दो कप चाय के लेकर आती हैं। वो एक कप विशाल को पकड़ाती हैं लेकिन तभी सिद्धार्थ रश्मि उससे चाय मांगने लगते हैं। रश्मि सिद्धार्थ को चाय का कप पकड़ा देती हैं। चाय का कप लेने के बाद सिद्धार्थ रश्मि से पूछते हैं और है ना? रश्मि मना करती हैं, इसके बाद सिद्धार्थ रश्मि को चाय का कप वापस करने के लिए वॉशरूम तक जाते हैं। वॉशरूम में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि के चाय का कप देते हुए मस्ती में कहते हैं- थैंक्स बोलते है, ना ही मेरे हाथ में कुछ था, ना ही मैंने इसमें कुछ डाला है। अगर इसके बाद तू मरती हैं तो मेरे ऊपर नहीं है। बाद में रश्मि सिद्धार्थ से शिकायत करती हैं कि उन्होंने उन्हें भाड़ में जाओ कहा था। रश्मि ने कहा- ऐसी बातें बोलकर तू मुझे गुस्सा दिलाता है। फिर सिद्धार्थ रश्मि से मस्ती करते हुए मेरी जान कहकर बुलाते हैं। इसके बाद कल के एपिसोड में भी जब रश्मि उदास होती है तो सिद्धार्थ उसे समझने के लिए जाते हैं। 

कुछ समय पहले शो का हिस्सा रहे विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यही वीडियो शेयर करके उसे कैप्‍शन दिया, "मुझे खुशी है कि लोग #siddharthshukla" के इस अद्भुत पक्ष को देख पा रहे हैं। हम सभी को इस पर बहुत गर्व है और हां, बच्चों ने मुझे अपनी दोस्त #rashmidesai को देखने का मौका दिया है। इस प्रतियोगिता के लिए यह सबसे कठिन वर्षों में से एक है। सभी # biggboss13 #shefalijariwala #shehnaazgill #lostsouls #sidnaaz #artisingh #asimriaz को ऑल द बेस्‍ट।"

शो में आने के बाद से सिद्धार्थ और रश्मि ने एक कड़वा रिश्ता शेयर किया। जैसे-जैसे दिन बीतते गए हालात बदतर होते गए लेकिन इस पल को देखकर लगता है कि दोनों वास्तव में एक दूसरे की अच्‍छेे से केयर कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई आखिरकार फैमिली वीक के दौरान खत्म होने वाली है। अब इन सबके बाद क्या सिद्धार्थ और रश्मि के बीच वापस दोस्ती हो जाएगी या दोनों के बीच का कोल्ड वॉर चलता रहेगा। ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। इस बारे में आपकी क्या राय है? 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।