herzindagi
image

क्या मालती चहर हैं अमाल मलिक की एक्स गर्लफ्रेंड? बिग बॉस 19 में हुई तीखी बहस में खुल गया अतीत का बड़ा राज, यूजर्स बोले अब बदल जाएगा गेम

'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो ने फैंस को हैरान कर दिया है। इस प्रोमो में घर में मालती और अमाल के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है और दोनों की बातचीत के साफ पता चल रहा है कि इन दोनों के बीच पहले जरूर कोई रिश्ता रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 16:07 IST

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के रिश्तों और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चौंकाने वाली बातें सामने आती रहती हैं। बिग बॉस 19 में तान्या और अमाल का रिश्ता लंबे समय से सुर्खियों में है। पहले घर के अंदर दोनों एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बतात रहे और सोशल मीडिया पर फैंस इन्हें रोमांटिक कपल अमान्या का टैग देते रहे, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। पिछले कुछ दिनों से अमाल, तान्या पर घुमा-फिराकर निशाना साधते दिख रहे थे, तो वहीं मालती संग अमाल की दोस्ती भी घर में चर्चा का टॉपिक बन रही थी। मालती कई बार अमाल का स्वेटर पहने नजर आईं, जिसे लेकर तान्या को जलन भी हुई और वह भी अमाल का स्वेटर पहनकर मालती को चिढ़ाती दिखीं। इसी बीच शो के नए प्रोमो ने फैंस को हैरान कर दिया है क्योंकि इस प्रोमो में मालती और अमाल के बीच हुई बातचीत से लग रहा है मानो ये दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और दोनों के बीच काफी कुछ ऐसा है, जो इन्होंने ऑडियंस से छिपाकर रखा है। चलिए, आपको बताते हैं कि नए प्रोमो के बाद क्यों अमाल और मालती के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हुई हैं?

क्या मालती चहर हैं अमाल मलिक की एक्स गर्लफ्रेंड?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो ने फैंस के मन में अमाल मलिक और मालती चहर के रिश्ते को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्लिप में मालती चहर शांत बैठी नजर आती हैं और अमाल पूल से बाहर निकलकर बैठते हैं और उनसे कहते हैं-मालती जी, फिर मंडली बिठाकर हमारे बारे में बातें कर रही हो। इसके बाद दोनों में तीखी बहस शुरू हो जाती है। शहबाज, तान्या और नीलम भी वहीं बैठे होते हैं। इन दोनों की बातों से साफ पता चलता है कि अमाल ने घर में शायद यह बताया है कि मालती और वह शो से पहले एक बार बस पांच मिनट के लिए मिले हैं, लेकिन मालती का कहना है कि उनकी मुलाकात इससे ज्यादा लंबी थी। इसके बाद अमाल जब अकेले बैठे होते हैं, तो वह उनके पास जाती हैं और कहती हैं, "बोलूं क्या मैं पूरा...मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले हैं और क्या नहीं है और तू कैमरे पर झूठ कैसे बोल सकता है...मैं दो मिनट में प्रूफ कर सकती हूं यह बात....कैमरे पर झूठ बोल रहा है बेवकूफ।" इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों का मानना है कि दोनों के बीच शायद पहले कोई रिश्ता रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स को लगता है कि दोनों के बीच कुछ तो ऐसा है, जिसे ये दुनिया से छिपा रहे हैं और अब यह सच्चाई सामने आने के बाद गेम का पूरा समीकरण बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या तान्या मित्तल ने अमाल मलिक की फोटो को किया किस? मालती चहर के दावे पर घरवाले हुए कंफ्यूज, नीलम बोलीं वीकेंड के वार पर हो सकता है इसका असर

तान्या मित्तल ने अमाल को बताया भाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amaal Mallik (@amaal_mallik)

More For You

कल के एपिसोड में तान्या और अमाल के रिश्ते को लेकर भी एक ऐसा स्टेटमेंट सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। जहां अब तक दोनों की रोमांटिक स्टोरी के चर्चे थे, वहीं कल के एपिसोड में सलमान खान ने मजाक में कहा कि अमाल, तान्या को बहन मानते हैं। इस पर तान्या भी अमाल को अपना भाई कहती नजर आईं। इसे सुनकर घरवाले और ऑडियंस सभी हैरान रह गए।

 


यह भी पढ़ें- क्या तान्या मित्तल और अमल मलिक पर बड़ा दाव खेल रहे हैं मेकर्स? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कपल हैशटैग अमान्या, अब इस करीबी शख्स ने किया दोनों के रिश्ते पर रिएक्ट


बिग बॉस 19 में आपको कौन-सा सदस्य सबसे अच्छा लग रहा है और आप किसे विनर बनते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Jio Hotstar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।