herzindagi
sidharth shukla and rashami desai fighting main

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को लेकर कही ये बड़ी बात, देवोलीना के साथ दोस्ती में पड़ी दरार

बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि को लेकर किया ये हैरान कर देने वाला खुलासा। इससे पहले भी हो चुकी है इन दोनों की फाइट।
Editorial
Updated:- 2019-12-30, 13:01 IST

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में अब तक सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने रहने में सफल रहे हैं। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला रोमांस के साथ-साथ अपने झगड़ों को लेकर भी काफी चर्चित रहे हैं। इस बार सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई के साथ अपनी फाइट को लेकर सुर्खियों में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने नए खुलासे में दावा किया है कि रश्मि देसाई उनका पीछा करते हुए एक बार एक बार गोवा तक पहुंच गई थीं। बिग बॉस के घर में इन दोनों कंटेस्टेंट्स की लड़ाई 'वीकेंड का वार' शो में देखने को मिली, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे। 

सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई के बारे में ये कहा

sidharth shukla and rashami desai

पिछले कुछ एपिसोड में हमने देखा कि रश्मि देसाई लगातार सिद्धार्थ शुक्ला से यह बात कह रही थी कि वह उनके अतीत का खुलासा कर देंगी। इन चीजों से सिद्धार्थ काफी नाराज थे। गुस्से में उन्होंने रश्मि देसाई को कहा कि वह भी रश्मि के अतीत के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला को यह कहते हुए सुना गया 'बाहर की बात करती हैं, जिस दिन मैं करने पर आ गया पीछा करते-करते गोवा पहुंच गई थी।'

माना जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई रियलिटी शो बिग बॉस से पहले रिलेशनशिप में थे। ताजा एपिसोड में इन दोनों के बीच जिस तरह की फाइट दिखाई गई, उससे भी इनके अतीत के बारे में काफी कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक रोमांटिक क्लिक किए गए एक फोटो को फाड़ दिया था। इस पर रश्मि का कहना था कि यह फोटो उन्हें दुखद अतीत की याद दिलाता है। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

क्या देवोलीना और रश्मि देसाई की टूट जाएगी दोस्ती?

 

 

 

View this post on Instagram

Some goodmoments @devoleena 😘 @imrashamidesai #salmankhan #devoleenabhattacharjee #devoleena #rashmidesai #imrashamidesai #sidharthshukla #shehnaazgill #paraschabra #mahirasharma #asimriaz #shefalizariwala #himanshikhurana #beingsalmankhan #devoleenafc13 #devoleenainbiggboss #wesupportdevoleena #wesupportrashami

A post shared by devoleena rashmi (@devoshami13) onDec 29, 2019 at 9:59pm PST

 

आने वाले एपीसोड्स में कुछ नई टेंशन्स भी नजर आएंगी। शो में देवोलीना और रश्मि देसाई की अच्छी दोस्ती दिखाई गई थी, लेकिन नए ऐपीसोड्स में समीकरण बदलते नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार देबोलीना अपनी पुरानी फ्रेंड रश्मि देसाई की दोस्ती भुलाकर उनकी आलोचना करती नजर आएंगी। रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में कई बार अलग-अलग तरह के बयान दिए हैं और इन्हीं बयानों को आधार बनाते हुए देवोलीना उन्हें क्रिटिसाइज करती नजर आएंगी।

 

खासतौर पर अरहान खान को लेकर भी देवोलीना रश्मि को घेरती नजर आएंगी। अरहान खान ने कई मौके पर रश्मि देसाई को धोखा दिया है, इसके बावजूद रश्मि उनके लिए आकर्षित रही हैं। इस बात को लेकर भी देवोलीना रश्मि को कटघरे में खड़ा करने वाली हैं। यही नहीं देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला पर भी डोरे डालती नजर आएंगी।

सलमान खान ने खुद की घर की सफाई

 

ताजा ऐपीसोड इस मायने में भी खास है कि इसमें सलमान खान ने खुद आगे बढ़कर घरवालों को सीख देने के लिए बिग बॉस के घर में जूठे बर्तन धोए और सफाई की। दरअसल घर की मौजूदा कैप्टन शहनाज गिल ने शिकायत की थी कि घर के सदस्य उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और घर के सदस्य होने के नाते अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं। इस पर सलमान खान खुद घर में गए और किचन की सफाई करते नजर आए। यह देखकर सभी घरवाले हैरान नजर आए। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।