herzindagi
image

क्या एडल्ट टॉयज का बिजनेस करती हैं तान्या मित्तल? मालती चहर के दावों से घरवालों के बीच मचा बवाल, सोशल मीडिया यूजर्स भी रह गए हैरान

बिग बॉस के घर में मालती चहर के हाल ही के एपिसोड में तान्या मित्तल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनकी ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर, लाइफस्टाइल और बिजनेस को लेकर उन्होंने काफी कुछ ऐसा कहा कि घरवाले हैरत में पड़ गए।
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 15:30 IST

बिग बॉस के घर में रिश्तों का समीकरण हर दूसरे मिनट बदल जाता है। आज अगर किसी के बीच दोस्ती है, तो अगले ही पल उसी इंसान का दुश्मन बनने में देर नहीं लगती है। मालती चहर ने जब घर में कदम रखा, तो तान्या को लेकर काफी तीखे तेवर दिखाए फिर कुछ एपिसोड्स में दोनों एक-दूसरे की दोस्त बनती नजर आईं, लेकिन अभी हाल ही के एपिसोड में मालती ने एक बार फिर तान्या के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। तान्या के वायरल वीडियोज, कपड़ों और उनके बिजनेस के बारे में मालती ने काफी कुछ ऐसा कहा कि घरवाले हक्के-बक्के रह गए। यहां तक कि मालती ने तो बातों-बातों में यह तक कह डाला कि तान्या एडल्ट टॉयज का बिजनेस करती थीं। इसके बाद घर में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी जमकर हंगामा हो रहा है। चलिए, आपको बताते हैं कि मालती ने क्या कुछ कहा है?

क्या तान्या मित्तल करती थीं एडल्ट टॉयज का बिजनेस?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

मालती चहर, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद समेत कई घरवालों के सामने तान्या मित्तल से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे करती हैं। मालती ने बताया कि तान्या जिस तरह से घर के अंदर अपने आप को दिखा रही हैं, वह असल में बिल्कुल वैसी नहीं हैं। तान्या के सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हैं, जिसमें उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी है। वह कहती हैं, "एक रील थी, जिसमें इसने पेटीकोट पहना हुआ है, उसकी बैक दिख रही है और उसने ब्लाउज नहीं पहना है।" इस तरह से वह तान्या के बारे में काफी बातें करती हैं और फिर यह भी कहती हैं कि उनका एडल्ट टॉयज का बिजनेस है। मालती के शब्दों को कुछ सेंसर तरीके से सुनवाया गया, लेकिन ऑडियंस को समझने में बिल्कुल देर नहीं लगी कि वह क्या कहना चाह रही हैं। इसके बाद कुनिका, नीलम, गौरव और नेहल, तान्या से इस बारे में सवाल भी करते दिखे। घर के अंदर ज्यादातर लोगों को यही लगता कि मालती को तान्या के बारे में इस तरह बातें नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- क्या तान्या मित्तल और अमल मलिक पर बड़ा दाव खेल रहे हैं मेकर्स? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कपल हैशटैग अमान्या, अब इस करीबी शख्स ने किया दोनों के रिश्ते पर रिएक्ट

घरवालों के सवालों पर तान्या मित्तल ने दिया यह जवाब

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

More For You


अमाल मलिक, तान्या को आकर बताते हैं कि इस मालती उनके बारे में इस तरह की बातें कर रही हैं और इसके बाद गौरव और नेहल उनसे, उनके बिजनेस के बारे में सवाल पूछते हैं हालांकि, तान्या ने साफ शब्दों में कहा कि उनका ऐसा कोई बिजनेस नहीं है। इसके बाद कुनिका और गौरव ने जब उनसे कहा कि उन्हें जाकर मालती को इन बातों को करने से रोकना चाहिए, लेकिन तान्या ने मालती के पास जाकर बात करने से इंकार कर दिया। अब देखना होगा कि घर में इस मुद्दे पर और क्या हंगामे होते हैं।

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन हैं घर में कदम रखने वाली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर, आते ही तान्या मित्तल के बकलावा की खोली पोल; क्या इनकी एंट्री बदल देगी पूरा गेम?

 

आपको बिग बॉस 19 में किसका गेम सबसे स्ट्रॉन्ग लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Jio Hotstar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।