बिग बॉस सीजन 13 में अब तक कई कंटेस्टेंट्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, लेकिन शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला खासतौर पर दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। इनके घर में लड़ाई-झगड़े से लेकर मीठी नोकझोंक तक सब कुछ बिग बॉस के फैंस को रास आ रहा है। इनके फैंस ने इन दोनों के लिए Sidnaaz नाम दिया है और सोशल मीडिया पर यह काफी ट्रेंड भी कर रहा है। पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को 'सना' कहकर बुला रहे हैं। इन दोनों की कैमिस्ट्री भी अच्छी दिख रही है। शहनाज और सिद्धार्थ दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और शो में यह बात दोनों जाहिर भी कर चुके हैं। हालांकि इन दोनों की छोटी-मोटी चीजों पर फाइट होती रहती है, लेकिन इनकी प्यार भरी बातें और तकरार दर्शकों का दिल जीत लेती है।
लेटेस्ट एपिसोड में जब सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के लिए इमोशनल हो गए तो फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। इस एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक-दूसरे से काफी संजीदगी से बात करते नजर आए।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा कि मैं तुम्हें काफी पसंद करता हूं और जब तुम पारस से लड़ रही थी तो मुझे बहुत क्यूट लग रही थी। सिद्धार्थ ने शहनाज से आगे कहा, 'जब तुम पारस और माहिरा, दोनों से फाइट कर रही थी तो मेरा मन कर रहा था कि मैं दौड़कर वहां पहुंच जाऊं और तुम्हें गले लगा लूं। मैं यह समझता हूं कि कैसा लगता है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं, लेकिन परेशान होने की वजह से उससे फाइट करते हैं। मैं भी ऐसी सिचुएशन में रह चुका हूं और तुम्हारा यह भोला-भाला सा चेहरा देखकर मैं तुम्हें गले लगा लेना चाहता था।
जहां शहनाज सिद्धार्थ को पसंद करती हैं, वहीं रश्मि देसाई सिद्धार्थ की बड़ी प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं। रश्मि देसाई शहनाज को सलाह दे रही हैं कि वह सिद्धार्थ के साथ प्यार और रिलेशनशिप के बजाय अपने गेम पर फोकस करे।
शहनाज गिल घर में अच्छा खेल रही हैं और इसे देखते हुए रश्मि ने उन्हें सलाह दी है कि वह किसी चीज से डिस्ट्रैक्ट ना हों और घरवालों के बिहेवियर से दुखी भी ना हों।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान
इसके बाद रश्मि ने शहनाज को एक और सलाह दी। उन्होंने कहा, 'अगर तुम सिद्धार्थ को पसंद करती हो और उसे प्यार करती हो, जैसे कि मैं अरहान से प्यार करती हूं, तो तुम्हें शो खत्म होने के बाद इस पर सोचना चाहिए। मुझे तुम्हारी फिक्र है। अगर तुम्हें लाइफ में किसी तरह की प्रॉब्लम होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।'
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।