Bigg Boss 13: जानें ज्योतिष ने क्या कहां सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से ?

बिग बॉस के घर के अंदर आए एस्ट्रोलॉजर ने घर के सदस्यों को उनके फ्यूचर से जुड़ी जो बातें बताई वह आप भी जानें। 

rashami desai astrologer prem jyotish prediction

बिग बॉस सीजन 13 अपने आखरी पड़ाव पर चल रहा है। इस पड़ाव पर आकर यह और भी ज्यादा रोमांचित हो गया है। इस बार बिग बॉस में काफी सारे बदलाव देखने को मिले। पहली बार बिग बॉस कोई सीजन इतना लंबा टेलिकास्ट किया जा रहा है। अब से पहले कभी भी कोई सीजन फरवीर तक नहीं पहुंच पाया था। इस बार बिग बॉस सीजन 13 में दो फिनाले होंगे। पहला फिनाले पहले ही महीने में हो गया था और दूसरा फिनाले फरवरी में होगा। इस वक्त बिग बॉस हाउस में जितने भी कंटेस्टेंट्स मौजूद है सभी का अलग-अलग अंदाज है। आपस में लड़ाई-झगड़े, प्यार-मोहब्बत के बीच इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में कुछ अलग ही देखने को मिलेगा।

दरअसल, इस बार बिग बॉस हाउस के अंदर एस्ट्रोलॉजर प्रेम ज्योतिष जाएंगे। प्रेम ज्योतिष अंदर जाकर घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स का भविष्य बताएंगे। चलिए हम आपको पहले ही बता देते हैं कि ज्योतिष ने किसका हाथ देख कर क्या कहा।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: इस कारण सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ नहीं कहते सलमान खान, जानें

siddharth shukla rashami desai astrologer

कलर्स टीवी के इंटाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस का जो नया प्रोमा नजर आ रहा है उसके मुताबिक ज्योतिष सिद्धार्थ शुक्ला को बता रहे हं कि उन्होंने जिंदगी में बहुत कठिनाइयों का सामना किया है। यहां तक कि वह बिग बॉस हाउस के अंदर भी स्ट्रगल ही कर रहे हैं। सिद्धार्थ को इतना सफर क्यों करना पड़ा इस पर ज्योतिष उन्हें बता रहे हैं कि वह अपने इमोशनल नेचर और लोगों पर जल्दी ट्रस्ट करने के कारण ही लाइफ में इतना स्ट्रगल कर रहे हैं।केवल रश्मि देसाई ही नहीं इनसे भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला के पंगे

इसे जरूर पढ़ें: See Pics: क्या आपने कभी देखी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey PiCtures?

siddharth shukla astrologer prem jyotish prediction

सिद्धार्थ शुक्ला ही नहीं बल्कि प्रेम ज्योतिष ने रश्मि देसाई को भी बहुत कुछ उनके फ्यूचर के बारे में बताया। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि एस्ट्रोलॉजर ने रश्मि को बताया कि वह अपने पर्सनल रिलेशनशिप में चल रही परेशानियों को अपने करियर पर हावी न होनें दें। वह इस वक्त जो भी कमिटमेंट ले रही है वह बेहद सोच समझ कर लें। यदि वह बिना सोचे समझे कोई निर्णय लेती हैं तो वह बहुत ज्यादा परेशानी में पड़ सकती हैं। इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई

गौरतलब है, रश्मि देसाई और अरहान खान के रिलेशनशिप को लेकर उनका न केवल बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने दोबारा सोचने के लिए कहा है बल्कि उनके खुद के सगे भाई और दोस्त देवोलीना ने भी उन्हें नैशनल टेलेविजन पर अरहान के साथ रिलेशनशिप में आगे बढ़ने से पहले दोबारा सोचने के लिए बोला है।क्या वाकई सिद्धार्थ को बदनाम किया था रश्मि देसाई ने ?

एस्ट्रोलॉजर प्रेम ज्योतिष ने सिद्धार्थ और रश्मि के अलावा घर के अन्य सदस्यों को भी उनके फ्यूचर के बारे में काफी कुछ बताया है। ज्योतिष ने आरती सिंह को बताया है कि वह जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आरती के अलावा ज्योतिष ने मधुरिमा तुली को बताया कि उनकी परेशानियों की जड़ उनकी लाइफ में चल रहे पर्सनल इशूज हैं। इतना ही नहीं ज्योतिष ने मधुरिमा से कहा कि वह लाफ में सेटल ही नहीं होना चाहती हैं। वहीं मधुरिमा ने कहा, ‘मेरा करियर मेरी गलतियों के कारण नहीं खराब हुआ।’ गौरतलब है कि मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह लव रिलेशनशिप में थे मगर, उनका काफी खराब तरह से ब्रेकअप हुआ। इसके बाद दोनों ही रियालिटी शो नच बलिए में नजर आए जहां दोनों ही एक दूसरे को नपसंद करते हुए दिखते थे। वहीं बिग बॉस हाउस के अंदर दोनों में कुछ करीबियां देखी गईं।

खैर आपको बता दें कि एस्ट्रोलॉजर वाला एपिसोड फ्राइडे को टेलिकास्ट किया जाएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP