टीवी के सबसे फेमस और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-13, 29 सितंबर को शुरू हुआ था। इस शो को 52 दिन पूरे हो चुके हैं यानि बिग बॉस-13 का आधा सफर पूरा हो चुका है। इस बार का बिग बॉस हाउस काफी अलग और शानदार है, क्योंकि इसमें सिर्फ सेलिब्रिटी आए है। साथ ही सलमान ने कुछ बातों का खुलासा शुरूआत में ही कर दिया था जैसे महज एक महीने में ही शो का फिनाले, बैड शेयरिंग, काम का बंटवारा पहले से ही करना। लेकिन बावजूद इसके इस कई टि्वस्ट और टर्न देखने को मिले। दिन प्रतिदिन बिग बॉस का शो बेहद ही रोचक होता जा रहा है।
जी हां कलर्स टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस-13 का ग्रेंड प्रीमियर 29 सितंबर को रखा गया था। इस प्रीमियर में पूरे 14 सदस्यों को घर के अंदर भेजा गया था जिसमें से कई सदस्यों का सफर अब घर से खत्म हो चुका है और कुछ सदस्यों ने वाइल्ड कार्ड से शो में एंट्री ली हैं। इसके अलावा कंटेस्टेंटस के बीच जमकर झगड़ा देखने को भी मिला। साथ ही देवोलीना और रश्मि की घर वापसी भी देखने को मिली। आइए जानें 52 दिनों में कंटेस्टेंटस का सफर के बारे में विस्तार से जानें।
इसे जरूर पढ़ें:बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जान लें
बेघर हुए सदस्य
बिग बॉस-13 के घर से बेघर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट दलजीत कौर थीं। इसके बाद कोएना मित्रा, अबू मलिक, सिद्धार्थ डे, शेफाली बग्गा, तहसीन पूनावाला और इस हफ्ते अरहान खान भी शो से बाहर हो चुके हैं। अरहान खान ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री की थी। शो से अरहान खान महज 2 हफ्तों में ही बाहर हो गए।
वाइल्ड कार्ड एंट्री
View this post on Instagram
बिग बॉस-13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से 6 सदस्यों ने घर में एंट्री ली थी। इसमें शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ, हिमांशी खुराना, अरहान खान, तहसीन पूनावाला और खेसारी लाल यादव शमिल हैं। कुछ दिनों पहले शो में नच बलिए के विवादित कंटेस्टेंट विशाल आदित्य भी पहुंचे हैं। विशाल आदित्य सिंह को काफी पहले ही 'बिग बॉस 13' का ऑफर मिला था। लेकिन उस समय 'नच बलिए 9' के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट था, इसलिए वह इससे नहीं जुड़ पाए अब जब 'नच बलिए 9' खत्म हो चुका है। इन कंटेस्टेंटस के आने के बाद घर में बहुत कुछ अलग देखने को मिला।
हिमांशी को देखकर शहनाज़ गिल हुई परेशान
View this post on Instagram
बिग बॉस में कुछ लोगों की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुई थी। यह बात हम आपको पहले ही बता चुके हैं। लेकिन इस शो में पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहीं। हिमांशी की शहनाज गिल के साथ कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। हिमांशी के घर में एंट्री करने के बाद शहनाज को बहुत बुरा लगा था और वो बिग बॉस के घर से बाहर जाना चाहती थीं। कुछ दिनों तक तो शहनाज ने हिमांशी को लेकर बहुत ज्यादा रोना-धोना भी मचाकर रखा था। जी हां अपनी दुश्मन हिमांशी को सामने देख शहनाज़ गिल ने अपना आपा खो दिया और अज़ीब हरकतें करने लगी थीं।
सिद्धार्थ-माहिरा और सिद्धार्थ-असीम का झगड़ा
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कुछ हफ्तों पहले हुए बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क में दो अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। जिसमें ट्रक में ज्यादा से ज्यादा सामान रखना था। इस टास्क के दौरान माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच खींचा-तानी में माहिरा जमीन पर सिर के बल गिर गई थीं, जिसके बाद घर में बवाल मच गया था। बिग बॉस ने सिद्धार्थ की इस हरकत की निंदा करते हुए उन्हें दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया था। बिग बॉस के घर में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की बॉन्डिंग की मिसालें दी जाती थीं। लेकिन अब इन दोनों के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दो टास्क के दौरान दोनों को जबरदस्त झगड़ा हुआ।
इसे जरूर पढ़ें:बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए
देवोलीना और रश्मि की घर में वापसी
View this post on Instagram
बिग बॉस-13 में रोजाना कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब बिग बॉस के फिनाले वीकेंड में शेफाली बग्गा के साथ-साथ रश्मि देसाई और देवोलीना भी घर से बेघर हुई थीं, हालांकि उन्हें सीक्रेट रूम में रखकर दोबारा घर में एंट्री दी गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि रश्मि देसाई और देवोलीना काफी अच्छा गेम खेल रहे थे ऐसे में उन्हें बाहर होता देख हर कोई परेशान हो गया था। हालांकि शुरुआत में दोनों की एंट्री से सिद्धार्थ खुश नहीं थे। लेकिन अब देवोलीना के साथ उनका अच्छा चलता दिखाई दे रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों