herzindagi
image

बिग बॉस 19 में टॉप 3 में इन कंटेस्टेंट्स की जगह हुई पक्की! फिनाले से पहले आई लिस्ट ने फैंस को दे दिया तगड़ा झटका, विनर का नाम भी हुआ लीक

बिग बॉस 19 का फिनाले इस वीकेंड पर होने वाला है। घर में इन दिनों हंगामों के साथ मस्ती का माहौल है क्योंकि अब घर में कुछ ही सदस्य बचे हैं। बताया जा रहा है कि मालती चहर घर से बेघर हो गई हैं और इसी के साथ बिग बॉस हाउस में अब टॉप 5 कंटेस्टेंट बचे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर शो के टॉप 3 और विनर को लेकर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 16:29 IST


बिग बॉस 19 अपने फिनाले से बेहद करीब हैं और फैंस पूरे एक्साइटमेंट से इस सीजन का विनर अनाउंस होने का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो मालती चहर घर से बेघर हो चुकी हैं और आज या कल में उनके एलिमिनेशन का एपिसोड टेलीकास्ट हो जाएगा। इस हफ्ते गौरव खन्ना के अलावा पूरा घर नॉमिनेटेड था और मिड-वीक एविक्शन में घर से मालती चहर का पत्ता कट गया है। आज घर में ओपन माइक होगा, जिसमें घरवाले एक-दूसरे को रोस्ट करते नजर आएंगे और कल से कंटेस्टेंट्स के जर्नी वीडियो को दिखाने की शुरुआत होगी। मालती चहर के एविक्शन के बाद घर में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे मौजूद हैं और इसी के साथ शो को सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट और विनर का नाम भी वायरल हो रहा है। टॉप 3 में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

क्या ये होंगे बिग बॉस 19 के टॉप 3?


बिग बॉस 19 की इनसाइड अपडेट देने वाले पेज बीबीइनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने टॉप 3 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अगर यह लिस्ट सटीक बैठती है, तो टॉप 3 में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है क्योंकि अभी तक फरहाना भट्ट की टॉप 3 में एंट्री कंफर्म बताई जा रही थी और इस लिस्ट के हिसाब से फरहाना भट्ट टॉप 3 का हिस्सा नहीं हैं। मीडिया राउंड में रिपोर्टर्स ने फरहाना भट्ट से उनके बर्ताव को लेकर तीखे सवाल पूछे थे और उन्हें बदतमीज तर कह डाला था हालांकि, फरहाना का गेम पूरे सीजन बहुत स्ट्रॉन्ग रहा है। ऐसे में अगर वह टॉप 3 में नहीं पहुंचती हैं, तो यह फैंस के लिए भी काफी शॉकिंग हो सकता है।

यह भी पढ़ें- क्या बिग बॉस 19 के घर से इस बार बेघर होंगी यह सदस्य? मजबूत गेम के बावजूद इस वजह से होगा शॉकिंग एलिमिनेशन, फिनाले के करीब पहुंचकर बड़ा ट्विस्ट तय

क्या गौरव खन्ना बनेंगे बिग बॉस 19 के विनर?

bigg boss 19 winner prediction

बिग बॉस का फिनाले करीब आते ही शो के विनर के नाम को लेकर कयास लगने शुरू हो जाते हैं। एक और ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जो ऊपर बताई गई लिस्ट से हटके है। अगर इस ट्वीट पर यकीन करें तो गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 के विनर बन सकते हैं। इस वायरल ट्वीट के हिसाब से गौरव खन्ना शो जीतेंगे, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहेंगी और प्रणित मोरे सेकेंड रनरअप रहेंगे। बता दें कि बिग बॉस की इनसाइड अपडेट देने वाले कुछ पेज भी गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को टॉप 2 बता रहे हैं। वहीं कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फिनाले के दिन खेल पूरी तरह से पलट जाएगा और मेकर्स अमाल मलिक को इस सीजन का विनर बनाएंगे। फिलहाल किसी भी कंफर्मेशन तक पहुंचने के लिए रविवार तक का इंतजार करना होगा।

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इस हफ्ते बदल जाएगा पूरा खेल! शो से बाहर होगा ऐसा मजबूत खिलाड़ी कि घरवाले क्या सलमान खान भी रह जाएंगे हैरान

 

बिग बॉस 19 में जल्द ही कंटेस्टेंट्स के जर्नी वीडियोज दिखाने की शुरुआत हो जाएगी और इस रविवार सीजन का विनर जनता के सामने होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Courtesy: Jio Hotstar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।