टीवी के सबसे फेमस और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-13, 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। इस बार भी इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे है। इस बार का बिग बॉस हाउस काफी अलग और शानदार है, क्योंकि इसमें सिर्फ सेलिब्रिटी आए है। और सलमान ने कुछ बातों का खुलासा शुरूआत में ही किया है जैसे महज एक महीने में ही शो का फिनाले, अमीषा पटेल घर की मालकिन का बनना, काम का बंटवारा पहले से ही करना। इसके अलावा इस शो में 8 लड़कियां और 5 लड़के हैं। शो के शुरू होने के साथ फैंस में बिग बॉस-13 को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है कि आखिर इस बार शो में क्या खास होने वाला है। और बिग बॉस के फैंन बिग बॉस से जुड़ी हर जानकारी चाहते हैं। अगर आप भी बिग बॉस की फैंन हैं तो इस घर में मौजूद सदस्यों के बारे में जरूर जानना चाहेंगी। तो आइए आज इस घर के सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में बारे में जानें।
हालांकि इस शो में आपको 13 लोग यानि सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा, अबु मलिक, असीम रियाज, माहिरा शर्मा, देवोलीना, रश्मि देसाई, शहनाज, शैफाली, दलजीत कौर, कोएना मित्रा और कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती शामिल है। लेकिन आज हम आपको बिग बॉस के 13 में से 5 सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में बारे में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए
रश्मि देसाई
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई छोटे पर्दे का एक फेमस चेहरा हैं और अब वो बिग बॉस के घर में भी अपना रंग जमाने आई हैं। रश्मि कलर्स टीवी के सीरियल 'उतरन' में अहम भूमिका निभा चुकी हैं और इसमें बाद वह 2012 में डांस रियलिटी शो 'झलक दखला जा 5' में नजर आ चुकी हैं। 2014 में 'फ़ियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' और 2015 में 'नच बलिए 7' का भी हिस्सा बन चुकी हैं। वहीं, कलर्स के सीरियल 'दिल से दिल तक' में भी उनके फैंस को उनकी एक्टिंग देखने का मौका मिला था। जी हां टीवी और फिल्मों में एक्टिंग करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मि देसाई बिग बॉस 13 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट है और उनकी फीस चौंकाने वाली है। उन्हें बिग बॉस 13 के लिए करीब 1.20 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ बालिका वधु, दिल से दिल तक, लव यू जिंदगी जैसे कई सुपरहिट शोज कर चुके है। बालिका वधु में इनके किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था। साथ ही डांसिंग बेस्ट रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर प्रतिभागी नजर आये थे। यह स्मार्ट टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी बिग बॉस 13 के महंगे कंटेस्टेंटों में से एक है। क्या आप जानती हैं कि उन्हें एक हफ्ते के लिए करीब 8 लाख रुपए की फीस मिल रही है।
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी की संस्कारी बहु यानि गोपी बहु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी आपको बिग बॉस 13 में बेब लुक में नजर आ रही होगी। जी हां 'साथ निभाना साथिया' वाली देवोलीना बिग-बॉस 13 में पहुंची है। प्रीमियर के दिन उनको देखकर लग रहा था कि जैसे वह संस्कारी बहु के अवतार को तोड़ना चाहती हैं। क्या आप जानती हैं कि उन्हें इस शो में हर हफ्ते के लिए करीब 10 लाख रुपए की फीस मिल रही है।
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने 'सब टीवी' के शो 'यारों का टशन' से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके अलावा माहिरा ने टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल,' 'नागिन 3' में भी काम किया है। माहिरा के नागिन-3 में चुड़ैल जामिनी के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। जी हां टीवी के पॉपुलर शो नागिन-3 में काम कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल माहिरा शर्मा इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंटों में से एक है। क्या आप जानती हैा कि उन्हें एक हफ्ते के लिए करीब 6 लाख रुपए की फीस मिल रही है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: पंजाब की 'कैटरीना कैफ' पर फिदा हुए सलमान खान, जानें क्या है कनेक्शन
सिद्धार्थ डे
बिग बॉस 13 में इस बार सेलेब्स के साथ ही मॉडल और सिंगर भी कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। सबसे हटकर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे हैं जो स्क्रीन राइटर हैं। टीवी और बॉलीवुड के राइटर सिद्धार्थ डे सलमान खान के अलावा कई बड़े सेलेब्स के साथ काम कर चुके है। जी हां सिद्धार्थ बिग बॉस सीजन 1 के दो एपिसोड के राइटर रहने के साथ ही सलमान खान के कुछ शो और फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। हालांकि इस शो में आने के लिए उन्होंने उन प्रॉजेक्ट्स को बीच में ही छोड़ दिया है। क्या आप जानती हैं कि उन्हें एक हफ्ते के लिए करीब 4 लाख रुपए की फीस मिल रही है।