herzindagi
Shefali Jariwala Beautiful House Inside Pics

Celeb House Pics: Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के खूबसूरत घर की तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला के खूबसूरत घर की तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। 
Editorial
Updated:- 2019-11-19, 16:05 IST

बिग बॉस सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में आईं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला खूब धमाल मचा रही हैं। घर में बिताए पहले हफ्ते में ही शेफाली जरीवाला को घर का कैप्टन चुना गया। अपने हर टास्क के शेफाली बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। बीते एपिसोड में तो उन्होंने एक टास्क में स्पेशल अधिकार जीत कर बिग बॉस हाउस में अपने पसंद के पांच कंटेस्टेंट्स के साथ नाइट पार्टी का आनंद भी उठा लिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि शेफाली जरीवाला बिग बॉस हाउस में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। वैसे आज हम आपको शेफाली जरीवाला के असल घर के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां वह अपने पति पराग त्यागी और अपने प्यारे से डॉग सिंबा के साथ रहती हैं। शेफाली ने अपने घर को बेहद खूबसूरती के साथ सजा रखा है। 

इसे जरूर पढ़ें: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला की Bigg Boss House में धमाकेदार एंट्री, देखें वीडियो

 

 

 

View this post on Instagram

Shubh Diwali ... May the lights of Diwali diyas fill your home with wealth, happiness, and everything that brings you joy! #diwali2019 #pray #happiness #prosperity #success #abundance #positivevibes

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) onOct 27, 2019 at 9:22am PDT

शेफाली जरीवाला का पूरा घर गोल्डन, कॉपर और क्रीम शेड का है। सबसे पहले उनके लिविंग ऐरिया की बात करते हैं जहां क्रीम शेड का फर्नीचर रखा हुआ है। इसके साथ ही शेफाली के घर में हाई बैक वाली क्रीम कलर की चेयर्स भी हैं। उनका लिविंग एरिया बहुत बड़ा नहीं है। रोटी के लिए आसीम और रश्मि देसाई के बीच हुआ बड़ा झगड़ा, देखें वीडियो

इसे जरूर पढ़ें: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कहीं ये बड़ी बात, आप भी जानें

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

Keep looking where the light pours in ... . . . #window #bymyfavoritewindow #light #positive #positivevibes #sunshine #sunshinegirl #happygirl #instamood #instapic

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) onOct 24, 2019 at 2:15am PDT

यहां पर सीमित फर्नीचर के साथ ही बड़ी सी ग्लास विंडो है। इसमें स्लाइडर डोर्स लगे हुए हैं। डोर के बगल में साइड टेबल है और वहीं कुछ डेकोरेशन का सामान है वहीं एक सुंदर सा झूमर भी टंगा है। लिविंग ऐरिया में बड़ा सा एलईडी टीवी भी लगा हुआ है। शैफाली बग्गा से हाथापाई के बाद देवोलीना ने बनाया सिद्धार्थ शुक्ला को अपना शिकार

 

लिविंग ऐरिया से जुड़ा हुआ है शेफाली के घर का डाइनिंग एरिया। यहां पर 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यहां पर भी जो फर्नीचर है वह क्रीम शेड का है। शेफाली के घर का किचन भी इसी एरिया से अटैच है। किचन और डाइनिंग एरिया को एक बड़ी विंडो जोड़ती हैं जिसके खुलने पर ओपन किचन बन जाता है। किचन से जुड़ा हुआ है शेफाली के घर का छोटा सा मंदिर। मंदिर में शेफाली ने एक स्लैब पर सारे भगवान को रखा है। यहां एक आदमी आराम से खड़ा होकर पूजा कर सकता है और कुछ देर भगवान के साथ शांति से बिता सकता है।  ये 4 सेलेब्‍स घर में ले सकते हैं वाइल्‍ड कार्ड एंट्री

शेफाली के मंदिन के बगल से ही मेन डोर के लिए रास्ता बना है जहां शेफाली ने शू रैक के साथ सुंदर सा मिरर एसेंबल करा हुआ हैं यहां पर डेकोरेशन का भी कुछ सामान आप देख सकते हैं। शेफाली के घर का बेडरूम भी बहुत खूबसूरत है। उनके कमरे में रस्ट कलर का फर्नीचर है। पूरे घर की तरह यहां भी शेफाली ने डिम लाइट्स ही लगा रखी हैं। उनके कमरे में ब्राउन कलर की वुडन वॉल्स हैं। शेफाली के बेड आगे सुंदर सी सिटिंग शेट्टी भी है। अगर वॉशरूम की बात करें तो शेफाली के घर का वॉशरूम बेहद आलीशान हैं। उनके वॉशरूम में बड़ा सा डिजाइनर मिरर और बाथ टब भी है। 

 

शेफाली के घर की यह सारी तस्वीरें हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली हैं। इन तस्वीरों के मुताबिक शेफाली का घर बहुत ही खूबसूरत है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।