
बिग बॉस 19 अब फिनाले से बस कुछ हफ्तों की दूरी पर है। ऐसे में हर खिलाड़ी खुद को साबित करने और जनता के दिल में जगह बनाने की कोशिश में लगा है। घर में टास्क के दौरान होने वाले हंगामे हों या कंटेस्टेंट्स से बीच के झगड़े, इन दिनों बीबी हाउस में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखनो को मिल रहा है। जनता भी हर एपिसोड के साथ शो से और ज्यादा जुड़ती जा रही है। पिछले वीकेंड के वार पर घर से दो लोगों का सफर खत्म हुआ और इस हफ्ते भी एक सदस्य घर से बेघर होगा। बिग बॉस 19 में इस हफ्ते अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेटेड है। फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट की बिग बॉस के घर से बिदाई होगी? यूं तो एलिमिनेशन का खुलासा शनिवार या रविवार को होता है, लेकिन कई इनसाइड रिपोर्ट्स में पहले ही एविक्टेड कंटेस्टेंट का नाम लीक हो जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। चलिए, आपको बताते हैं कि कौन-सा सदस्य इस बार घर से बेघर होने वाला है?
बिग बॉस 19 में इस बार गौरव खन्ना, मालती चहर, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट और नीलम गिरि के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले कुछ इनसाइड पेज दावा कर रहे हैं कि वोटिंग ट्रेंड्स में नीलम, मालती और कुनिका, बॉटम 3 में चल रही हैं और इस हफ्ते इन तीनों में से कोई एक सदस्य घर से बेघर होगा।
बताया जा रहा है कि अब तक की वोटिंग में कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट्स मिले हैं और ऐसे में कुनिका का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस हफ्ते मेकर्स कुनिका को बचाने के लिए नो एलिमिनेशन अनाउंस कर देंगे। अब देखना होगा कि वीकेंड के वार पर क्या होता है?
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 में यूं तो कुनिका सदानंद का गेम मजबूत रहा है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उनका गेम ऑडियंस को इरिटेट कर रहा है। खासकर नॉमिनेशन के बाद कुनिका ने मृदुल और दूसरी टीम के सदस्यों को परेशान करने के लिए काफी कुछ ऐसा किया, जो देखने में बिना सिर-पैर का लग रहा था। पहले भी एक बार कुनिका बॉटम में आ चुकी हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वह घर से बेघर होंगी या नहीं? बता दें कि एलिमिनेशन को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ऐसे में किसी भी खबर को अभी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है और आप किसे इस हफ्ते घर से बेघर होते देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।