herzindagi
image

Bigg Boss 19: अमाल के भाई अरमान मलिक ने घर में आकर तान्या पर लगाए भाईयों के बीच दरार डालने के इल्जाम! पहले बोला थैंक्यू लेकिन फिर...

Armaan Malik in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में कल अमाल मलिक के भाई और फेमस सिंगर अरमान मलिक की एंट्री हुई। भाई को देखकर अमाल काफी इमोशनल नजर आए। अरमान ने अमाल को हौंसला दिया है और बताया कि उनके पापा डब्बू मलिक शो देख रहे हैं। इसी बीच उन्होंने तान्या मित्तल के बारे में भी कई खुलासे किए।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 11:58 IST

बिग बॉस 19 में यह हफ्ता फैमिली के नाम रहा। घर में इस समय फैमिली वीक चल रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले घर में आकर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं और उनके साथ वक्त बिता रहे हैं। शो में अब तक अशनूर कौर के पापा, फरहाना की मम्मी, गौरव की पत्नी, कुनिका सदानंद के बेटे आ चुके हैं। कल घर में अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक ने कदम रखा और अपने भाई को देखकर अमाल काफी इमोशनल और शॉक हो गए क्योंकि उन्होंने घर के अंदर कई बार इस बात का जिक्र किया था कि अरमान यहां कभी नहीं आएंगे। ऐसे में उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अरमान ने घर में आकर पहले तान्या मित्तल को अपने भाई का ख्याल रखने के लिए थैंक्यू कहा, लेकिन फिर उन्होंने अमाल को तान्या से दूर रहने की सलाह भी दे डाली। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी बात?

क्या तान्या मित्तल ने की थी अरमान और अमाल के बीच फूट डालने की कोशिश?


तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती बिग बॉस 19 की शुरुआत में काफी चर्चा में रही थी। दोनों की दोस्ती को फैंस ने लव एंगल तक दे डाला था और सोशल मीडिया पर इनका कपल हैशटैग अमान्या भी खूब वायरल हुआ था हालांकि, बाद में इनकी दोस्ती टूट गई। अमाल ने घर में तान्या पर कई इल्जाम भी लगाए और अब या तो ये दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं या घर में लड़ाई करते नजर आते हैं। इसी बीच जब अमाल के भाई अरमान ने घर में एंट्री की, तो उन्होंने इन दोनों के रिश्ते के बारे में अमाल से बात की। उन्होंने कहा, "तान्या ने जो राजू-काजू की स्टोरी तुझे सुनाई दी, वो असल में तुझे कुछ और ही समझाना चाह रही थी...वो कहानी मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगी क्योंकि उसके जरिए उसने तुझे एंटी-अरमान दिखाने की कोशिश की थी।" बता दें कि शो की शुरुआत में अमाल और तान्या काफी वक्त साथ बिताते थे और उस समय पर तान्या, अमाल को कई कहानियां सुनाती थीं। इनमें से एक यह राजू-काजू वाली कहानी भी थी, जो दो भाईयों के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। अरमान ने अमाल को तान्या से दूर रहने की सलाह भी दी।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या तान्या मित्तल ने अमाल मलिक की फोटो को किया किस? मालती चहर के दावे पर घरवाले हुए कंफ्यूज, नीलम बोलीं वीकेंड के वार पर हो सकता है इसका असर

अमाल ने कहा कि वह तान्या की बातों पर नहीं करते विश्वास


अमाल मलिक ने अरमान से काफी बातें कीं। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में तान्या ने उनके डार्क फेज में उन्हें सपोर्ट किया था, लेकिन अब उनका बर्ताव पूरी तरह बदल चुका है और अब वह उनकी बातों पर भरोसा नहीं करते हैं। अमाल ने अरमान से पूछा कि घर पर सब उनके बारे में क्या सोच रहे हैं, उन्होंने पापा को फेलियर बताया था और अपने घर से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए थे, कहीं इन बातों से कोई उनसे नाराज तो नहीं है। इस पर अरमान ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। उनसे कोई नाराज नहीं है और सब कुछ ठीक है।

 

यह भी पढ़ें- क्या तान्या मित्तल और अमल मलिक पर बड़ा दाव खेल रहे हैं मेकर्स? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कपल हैशटैग अमान्या, अब इस करीबी शख्स ने किया दोनों के रिश्ते पर रिएक्ट


तान्या मित्तल और अमाल मलिक का रिश्ता घर में पूरी तरह टूट चुका है और फिलहाल दोनों के बीच दोबारा दोस्ती होने के कोई चांसेज नजर नहीं आ रहे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal, Jio Hotstar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।