
बिग बॉस 19 में यह हफ्ता फैमिली के नाम रहा। घर में इस समय फैमिली वीक चल रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले घर में आकर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं और उनके साथ वक्त बिता रहे हैं। शो में अब तक अशनूर कौर के पापा, फरहाना की मम्मी, गौरव की पत्नी, कुनिका सदानंद के बेटे आ चुके हैं। कल घर में अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक ने कदम रखा और अपने भाई को देखकर अमाल काफी इमोशनल और शॉक हो गए क्योंकि उन्होंने घर के अंदर कई बार इस बात का जिक्र किया था कि अरमान यहां कभी नहीं आएंगे। ऐसे में उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अरमान ने घर में आकर पहले तान्या मित्तल को अपने भाई का ख्याल रखने के लिए थैंक्यू कहा, लेकिन फिर उन्होंने अमाल को तान्या से दूर रहने की सलाह भी दे डाली। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी बात?
Finally Armaan Mallik’s against the Raju - Kaju story! 😭💯 !!
— ᭄SᴀHɪL࿐🤍 (@MehraMahir) November 19, 2025
He said She was trying to put you in an anti armaan zone which I didn’t appreciate at all !
Amal also knows that whatever she said was not for his good in any way !! #AmaalMallik #BiggBoss19 pic.twitter.com/m1WEiGjx0g
तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती बिग बॉस 19 की शुरुआत में काफी चर्चा में रही थी। दोनों की दोस्ती को फैंस ने लव एंगल तक दे डाला था और सोशल मीडिया पर इनका कपल हैशटैग अमान्या भी खूब वायरल हुआ था हालांकि, बाद में इनकी दोस्ती टूट गई। अमाल ने घर में तान्या पर कई इल्जाम भी लगाए और अब या तो ये दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं या घर में लड़ाई करते नजर आते हैं। इसी बीच जब अमाल के भाई अरमान ने घर में एंट्री की, तो उन्होंने इन दोनों के रिश्ते के बारे में अमाल से बात की। उन्होंने कहा, "तान्या ने जो राजू-काजू की स्टोरी तुझे सुनाई दी, वो असल में तुझे कुछ और ही समझाना चाह रही थी...वो कहानी मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगी क्योंकि उसके जरिए उसने तुझे एंटी-अरमान दिखाने की कोशिश की थी।" बता दें कि शो की शुरुआत में अमाल और तान्या काफी वक्त साथ बिताते थे और उस समय पर तान्या, अमाल को कई कहानियां सुनाती थीं। इनमें से एक यह राजू-काजू वाली कहानी भी थी, जो दो भाईयों के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। अरमान ने अमाल को तान्या से दूर रहने की सलाह भी दी।
Amaal got emotional after seeing his brother Armaan!! Finally, both brothers are shining together in Bigg Boss house 🥹♥️ !!
— ᭄SᴀHɪL࿐🤍 (@MehraMahir) November 19, 2025
Amazing brotherhood bond ever 💯♥️ !! #AmaalMallik #BiggBoss19 pic.twitter.com/WRwPagp7LM
अमाल मलिक ने अरमान से काफी बातें कीं। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में तान्या ने उनके डार्क फेज में उन्हें सपोर्ट किया था, लेकिन अब उनका बर्ताव पूरी तरह बदल चुका है और अब वह उनकी बातों पर भरोसा नहीं करते हैं। अमाल ने अरमान से पूछा कि घर पर सब उनके बारे में क्या सोच रहे हैं, उन्होंने पापा को फेलियर बताया था और अपने घर से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए थे, कहीं इन बातों से कोई उनसे नाराज तो नहीं है। इस पर अरमान ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। उनसे कोई नाराज नहीं है और सब कुछ ठीक है।
तान्या मित्तल और अमाल मलिक का रिश्ता घर में पूरी तरह टूट चुका है और फिलहाल दोनों के बीच दोबारा दोस्ती होने के कोई चांसेज नजर नहीं आ रहे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal, Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।