
बिग बॉस का हर साल एक नया सीजन आता है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 13 इनमें सबसे स्पेशल रहा है और इसकी एक बहुत बड़ी वजह सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का रिश्ता था। शहनाज का चुलबुला अंदाज और सिद्धार्थ के साथ उनकी बॉन्डिंग फैंस को बहुत पसंद आई थी। इस सीजन को आए कई साल हो चुके हैं और सिद्धार्थ शुक्ला भी कुछ साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन इन दोनों के बिग बॉस 13 के मूमेंट्स सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहते हैं। सिद्धार्थ के जाने से शहनाज को गहरा धक्का लगा था और इसके बाद शहनाज की पर्सनालिटी में काफी बदलाव नजर आया। शहनाज अक्सर इंटरव्यूज में बिग बॉस 13 की जर्नी के बारे में बात करती हैं। ऐसी ही एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे बिग बॉस का सफर खत्म होने के बाद वो चंडीगढ़ वापिस जाना चाहती थीं, लेकिन सिद्धार्थ ने उन्हें रोक लिया था। चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा था?
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी और यहां दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बना। सिद्धार्थ जब इस दुनिया को छोड़कर गए, तो शहनाज बदहवास हालत में नजर आई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे सिद्धार्थ ने शो के बाद उन्हें वापिस जाने से रोका था। उन्होंने कहा था, "मैं वापिस चंडीगढ़ जाने वाली थी लेकिन सिद्धार्थ ने मुझे रोका...उसने कहा नहीं जाना है...उसी ने मेरे लिए यहां सारा अरेंजमेंट किया, मुझे इस शहर के बारे में कुछ मालूम नहीं था लेकिन फिर मैंने खुद पर काम किया और अपना करियर शुरू किया।" उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी जिंदगी में काफी कुछ बदल गया और उन्होंने जो खोया, उसकी तुलना की ही नहीं जा सकती है। शहनाज ने यह भी कहा था कि उस वक्त मेरे दिमाग में खुद को खत्म करने का ख्याल भी आया था।
यह भी पढ़ें- एक्टिंग के लिए छोड़ दिया था अपना घर, जानें शहनाज गिल के बारे में दिलचस्प बातें

शहनाज गिल ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद वो काफी हद तक बदल गई हैं। सिद्धार्ध उन्हें बहुत मैच्योरिटी देकर गई हैं और उनके जाने ने भी उन्हें बहुत मैच्योर बना दिया। शहनाज ने कहा था कि बिग बॉस 13 की पुरानी रील्स देखकर उन्हें यकीन ही नहीं होता है कि वो वहीं शहनाज गिल हैं। शहनाज ने यह भी कहा था कि वो लड़की बहुत हंसमुख थी और उसे दुनिया को कोई परवाह नहीं थी। बता दें कि शहनाज अब एक्टिंग में अपना लोहा मनवा रही हैं और हाल ही में उनके भाई शहबाज बदेशा, बिग बॉस 19 में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस से बाहर होने के बाद अशनूर कौर के बचपन का Video Viral, फैंस ने अभिषेक बजाज से पूछा यह सवाल
सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सिडनाज की यादें हमेशा फैंस कि दिलों में रहेंगी।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें